Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अगले हफ्ते शेयर बाजार में दिख रहे हैं ये तीन 'ट्रिगर', पैसा लगाने से पहले पढ़ लें कहां होगा फायदा

अगले हफ्ते शेयर बाजार में दिख रहे हैं ये तीन 'ट्रिगर', पैसा लगाने से पहले पढ़ लें कहां होगा फायदा

बाजार के जानकारों के अनुसार इस हफ्ते कुछ बड़ी कंपनियों के बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के नतीजे आएंगे। जिससे बाजार में तेजी मंदी देखने को मिल सकती है।

Written By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : May 21, 2023 11:07 IST, Updated : May 21, 2023 11:07 IST
stock market Sensex Nifty- India TV Paisa
Photo:FILE stock market

शेयर बाजार में बीता हफ्ता बेहद उदार चढ़ाव से भरपूर रहा है। बाजार में इस हफ्ते काफी तीखी गिरावट देखने को मिली है। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 298.22 अंक या 0.48 प्रतिशत के नुकसान में रही। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 111.4 अंक या 0.60 प्रतिशत टूट गया। लेकिन अब निवेशक अगले हफ्ते में मोटे मुनाफे की उम्मीद में बैठे हैं। इस बीच बाजार में इस हफ्ते कुछ खास ट्रिगर्स देखने को मिल रहे हैं। जिन पर बाजार की नजर रहेगी और इन्हीं के आधार पर बाजार में उतार और चढ़ाव देखने को मिल सकता है। 

बाजार के जानकारों के अनुसार इस हफ्ते कुछ बड़ी कंपनियों के बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के नतीजे आएंगे। जिससे बाजार में तेजी मंदी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा ग्लोबल मार्केट और वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में भी काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। साथ ही विदेशी कोषों की गतिविधियों से इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा तय होगी। विश्लेषकों ने यह राय जताते हुए कहा कि मासिक डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटान की वजह से इस सप्ताह शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। 

इस हफ्ते आएंगे इन कंपनियों के नतीजे 

इस सप्ताह बीपीसीएल, अशोक लेलैंड, एनएमडीसी, हिंडाल्को, ऑयल इंडिया, एलआईसी, वोडाफोन आइडिया, बीएचईएल, ओएनजीसी जैसी बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे आने हैं। इसके अलावा कई अन्य कंपनियां भी अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करेंगी। 

क्या अमेरिकी छींक दुनिया में लाएगी बुखार  

मास्टर कैपिटल सर्विसेज लि.के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंदर सिंह नंदा ने कहा, ‘‘वैश्विक और घरेलू वृहद आर्थिक आंकड़े, कच्चे तेल के दाम, वैश्विक बाजार का रुख, विदेशी और घरेलू संस्थागत निवेशकों की गतिविधियां इस सप्ताह बाजार की दृष्टि से महत्वपूर्ण होंगी।’’ उन्होंने कहा कि नंदा ने कहा कि वैश्विक स्तर पर निवेशकों की निगाह अमेरिका में ऋण सीमा वार्ता पर रहेगी। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन इस बारे में रिपब्लिकन के साथ एक समझौते के लिए बातचीत कर रहे हैं। देश की ऋण सीमा बढ़ाने के लिए एक जून की समयसीमा भी नजदीक आ रही है। 

बाजार में फिर उठापटक का अनुमान 

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख से बीते सप्ताह स्थानीय बाजारों की गतिविधियां भी प्रभावित हुईं। रेलिगेयर ब्रोकिंग लि.के उपाध्यक्ष तकनीकी शोध अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘मई माह के डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटान की वजह से इस सप्ताह बाजार में उतार-चढ़ाव रहेगा। इस बीच, निवेशकों की निगाह वैश्विक बाजारों के प्रदर्शन के साथ विदेशी कोषों के प्रवाह पर रहेगी।’’ 

फेड मीटिंग के ब्योरे से मचेगी हलचल 

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लि.के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक प्रवेश गौड़ ने कहा कि बाजार भागीदारों की निगाह फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक के 24 मई को जारी होने वाले ब्योरे पर है। एमके वेल्थ मैनेजमेंट के शोध प्रमुख जोसफ थॉमस ने कहा कि निकट भविष्य तिमाही नतीजों की वजह से बाजार में शेयर विशेष आधारित गतिविधियां देखने को मिलेंगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement