Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. जानिए किन देशों में नौकरी करना चाहते हैं भारतीय युवा, विदेश में अप्लाई करने वालों की संख्या में जबर्दस्त उछाल

जानिए किन देशों में नौकरी करना चाहते हैं भारतीय युवा, कोविड के बाद विदेश में अप्लाई करने वालों की संख्या में जबर्दस्त उछाल

रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर लगाए गए यात्रा प्रतिबंधों के बावजूद विदेश में नौकरी की तलाश करने वाले भारतीयों की संख्या में निरंतर इजाफा हुआ है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : December 13, 2021 16:40 IST
जानिए किन देशों में...- India TV Paisa

जानिए किन देशों में नौकरी करना चाहते हैं भारतीय युवा, कोविड के बाद विदेश में अप्लाई करने वालों की संख्या में जबर्दस्त उछाल

Highlights

  • विदेश जाने के इच्छुक ज्यादातर भारतीय किन 4 देशों में जाना चाहते हैं
  • सूची में शीर्ष पर अमेरिका और उसके बाद कनाडा, पश्चिम एशिया और ब्रिटेन हैं
  • विदेश में नौकरी की तलाश करने वाले भारतीयों की संख्या में निरंतर इजाफा

मुंबई। क्या आपको पता है कि विदेश जाने के इच्छुक ज्यादातर भारतीय किन 4 देशों में जाना चाहते हैं। जॉब से जुड़ी वेबसाइट इंडीड की ताजा रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया कि भारतीय जिन देशों में नौकरी करना चाहते हैं उस सूची में शीर्ष पर अमेरिका और उसके बाद कनाडा, पश्चिम एशिया और ब्रिटेन आते हैं। 

रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर लगाए गए यात्रा प्रतिबंधों के बावजूद विदेश में नौकरी की तलाश करने वाले भारतीयों की संख्या में निरंतर इजाफा हुआ है। ‘इंडीड’ की रिपोर्ट में कहा गया कि अन्य देशों में नौकरी की तलाशने की गतिविधियां नवंबर, 2019 से अप्रैल, 2020 के बीच सर्वाधिक रही। इसमें 72 फीसदी की वृद्धि देखी गई। हालांकि, दुनियाभर में कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद इसमें कमी आई थी क्योंकि कई देशों ने अपने यहां यात्रा पाबंदियां लगा दी थीं। 

रिपोर्ट में कहा गया कि वैश्विक महामारी की दूसरी लहर से जैसे ही दुनिया उबरी, विदेश में नौकरी के अवसर तलाशने की गतिविधियां बढ़ गईं और ये अब भी निरंतर जारी हैं। इंडीड इंडिया के प्रमुख (बिक्री) शशि कुमार ने कहा, ‘‘महामारी की तीसरी लहर के बीच भी भारतीय दुनिया के विभिन्न हिस्सों में काम करने के इच्छुक हैं, खासकर प्रौद्योगिकी से जुड़ी भूमिकाओं में। भारतीय प्रतिभाओं की ओर दुनिया का ध्यान जा रहा है जो इस बात का सबूत है कि वैश्विक संगठनों में हमारे यहां की प्रतिभा को पहचान मिल रही है।’’ 

वेबसाइट के आंकड़ों के मुताबिक, रोजगार के इच्छुक भारतीयों ने अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन और पश्चिम एशिया में काम करने के प्रति विशेष रुझान दिखाया है। रिपोर्ट में बताया गया कि 40 प्रतिशत से अधिक भारतीयों ने अमेरिका में नौकरी की तलाश की और 2019-21 में यह रोजगार की तलाश करने वालों के बीच सबसे लोकप्रिय स्थल रहा। इसके बाद 16 फीसदी के साथ कनाडा का स्थान है। यह आव्रजन संबंधी सरल नीतियों के कारण लोकप्रिय है। 

अमेरिका है 14 फीसदी की पसंद 

इस वैश्विक सूची में इनमें बाद संयुक्त अरब अमीरात (14 फीसदी), ब्रिटेन (14 फीसदी), कतर (तीन फीसदी) और सिंगापुर (तीन फीसदी) आते हैं। यह रिपोर्ट नवंबर, 2019 से अक्टूबर, 2021 तक इंडीड मंच पर नौकरी की तलाश करने संबंधी आंकड़ों के विश्लेषण पर आधारित है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement