Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मेड इन इंडिया iPhone की अब होगी भरमार, Pegatron के इस प्लांट को खरीदने की तैयारी में Tata

मेड इन इंडिया iPhone की अब होगी भरमार, Pegatron के इस प्लांट को खरीदने की तैयारी में Tata

Made in India iPhone : टाटा जल्द ही एपल की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट पेगाट्रॉन का भारतीय प्लांट खरीद सकता है। इससे पहले टाटा ने विस्ट्रॉन की आईफोन यूनिट को खरीदा था।

Edited By: Pawan Jayaswal
Published : Apr 09, 2024 18:08 IST, Updated : Apr 09, 2024 18:09 IST
टाटा ग्रुप आईफोन...- India TV Paisa
Photo:REUTERS टाटा ग्रुप आईफोन मैन्युफैक्चरिंग

भारत का दिग्गज बिजनेस घराना टाटा ग्रुप आईफोन मैन्युफैक्चरिंग में अपनी क्षमताओं का लगातार विस्तार कर रहा है। इस दिशा में टाटा ग्रुप जल्द ही एक बड़ी डील कर सकता है। एपल की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट पेगाट्रॉन (Pegatron) के भारतीय प्लांट में बहुलांश हिस्सेदारी हासिल करने के लिए टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स (Tata Electronics) उससे बातचीत कर रही है। मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सौदे के वास्तविक निवेश ब्योरे पर चर्चा जारी है। इसे आम चुनाव के बाद तय किया जाएगा और यह सौदा जुलाई-अगस्त तक होने की संभावना है।

पहले खरीदी थी विस्ट्रॉन की आईफोन यूनिट

पेगाट्रॉन को ईमेल के जरिये इस संबंध में किए गए सवाल का कोई जवाब नहीं मिला, जबकि टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। इस घटनाक्रम से वाकिफ एक सूत्र ने पुष्टि की है कि टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स इस सौदे पर काम कर रही है। हालांकि, उन्होंने कहा कि ‘‘सौदे के विवरण पर टिप्पणी करना अभी जल्दबाजी होगी।’’ टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने पिछले साल नवंबर में बेंगलुरु में ताइवान की कंपनी विस्ट्रॉन (Wistron) की आईफोन यूनिट को 12.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर में हासिल कर लिया था।

होती है आईफोन 12 और 13 की मैन्युफैक्चरिंग

सूत्रों ने बताया कि पेगाट्रॉन समझौता कम कीमत पर होने की संभावना है। भारत में पेगाट्रॉन कारखाने में आईफोन 12 और आईफोन 13 की मैन्युफैक्चरिंग होती है, जिनकी मांग अब कम होने लगी है। एपल के अपने भारतीय परिचालन को बढ़ाने पर पेगाट्रॉन और टाटा की विस्ट्रॉन फैक्टरी को फायदा होने की उम्मीद है। नवीनतम आईफोन मॉडल, आईफोन 14 और आईफोन 15 चेन्नई में फॉक्सकॉन द्वारा बनाए गए हैं। एपल की अगले चार-पांच साल में भारत में अपने उत्पादन को पांच गुना से अधिक बढ़ाकर 40 अरब डॉलर (करीब 3.2 लाख करोड़ रुपये) करने की योजना है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement