Sunday, April 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. इन 5 कंपनियों ने पेश किए शानदार तिमाही नतीजे, शेयरों में आ सकती है शानदार तेजी

इन 5 कंपनियों ने पेश किए शानदार तिमाही नतीजे, शेयरों में आ सकती है शानदार तेजी

सार्वजनिक क्षेत्र की आरईसी का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 21 प्रतिशत बढ़कर 2,968.05 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

Published on: July 26, 2023 18:03 IST
तिमाही नतीजे- India TV Paisa
Photo:FILE तिमाही नतीजे

कंपनियों का क्वार्टरली रिजल्ट सीजन चल रहा है। कुछ कंपनियां अच्छी तो कुछ खराब नतीजे पेश कर रही हैं। जिन कंपनियों के नतीजे अच्छे आ रहे हैं, उनके शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। हम आपको 5 कंपनियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अच्छे नतीजे पेश किए हैं। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि कमाई और मुनाफा बढ़ने से इन कंपनियों के शेयरों में आने वाले ​समय में तेजी देखने को मिल सकती है। हालांकि, किसी भी कंपनी के शेयर में निवेश से पहले अपनी ओर से रिसर्च जरूर करें। बिना सोचे-समझे निवेश करने घाटा दे सकता है। 

आरईसी का लाभ 21 प्रतिशत बढ़ा 

सार्वजनिक क्षेत्र की आरईसी का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 21 प्रतिशत बढ़कर 2,968.05 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 2,454.16 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। आरईसी ने शेयर बाजार को बताया कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 11,091.77 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 9,506.06 करोड़ रुपये थी। 

डॉ रेड्डीज ने 1,402.50 करोड़ का मुनाफा कमाया 

डॉ. रेड्डीज लेबोरेट्रीज लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 18 प्रतिशत बढ़कर 1,402.50 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने बुधवार को बयान में अप्रैल-जून तिमाही के वित्तीय नतीजों की जानकारी देते हुए कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 1,187.6 करोड़ रुपये रहा था।

पीएनबी का लाभ चार गुना बढ़ा 

सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का एकल शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में चार गुना होकर 1,255 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। डूबे कर्ज में कमी तथा ब्याज आय बढ़ने से बैंक का मुनाफा बढ़ा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 308 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में पीएनबी ने कहा कि पहली तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 28,579 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 21,294 करोड़ रुपये थी। इस दौरान बैंक की ब्याज आय भी बढ़कर 25,145 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 18,757 करोड़ रुपये थी। 

बीपीसीएल ने कमाया 10,664 करोड़ का मुनाफा 

सार्वजनिक क्षेत्र की भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 10,664 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है जबकि पिछले साल की समान तिमाही में उसे 6,147.94 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। बीपीसीएल ने बुधवार को शेयर बाजारों को यह सूचना दी। कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में गिरावट के बावजूद पेट्रोल और डीजल की खुदरा बिक्री कीमतों में कोई कटौती न होने से उसे अपना मार्जिन सुधारने में मदद मिली है। 

एक्सिस बैंक का  लाभ 40 प्रतिशतद बढ़ा 

एक्सिस बैंक का एकल आधार पर शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 40.5 प्रतिशत उछलकर 5,797 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से फंसे कर्ज में कमी और ब्याज आय में सुधार से बैंक का लाभ बढ़ा है। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 4,125 करोड़ रुपये था। एक्सिस बैंक ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 30,644 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 21,657 करोड़ रुपये थी। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement