Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Dividend stock: सन टीवी से लेकर फेरो अलॉयज समेत ये शेयर आज होंगे एक्स-डिविडेंड, यहां देखें लिस्ट

Dividend stock: सन टीवी से लेकर फेरो अलॉयज समेत ये शेयर आज होंगे एक्स-डिविडेंड, यहां देखें लिस्ट

Dividend stocks: सन टीवी नेटवर्क , प्रीमा प्लास्टिक्स एवं इंडियन मेटल और फैरो एलोयज के शेयर आज एक्स डिविडेंड होने वाले हैं। इनमें 2 रुपये प्रति शेयर से लेकर 15 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड निवेशकों को मिलेगा।

Edited By: Abhinav Shalya
Published : Apr 08, 2024 8:19 IST, Updated : Apr 08, 2024 8:19 IST
Dividend - India TV Paisa
Photo:INDIA TV Dividend

भारतीय शेयर बाजार में सोमवार (8 अप्रैल) को कई शेयरों में कॉरपोरेट एक्शन होने वाले हैं। इसमें सन टीवी नेटवर्क लिमिटेड, प्रीमा प्लास्टिक्स, इंडियन मेटल और फैरो एलोयज  लिमिटेड और प्रोमैक्स पावर लिमिटेड के शेयर शामिल है। इन सभी कंपनियों की ओर से अपने शेयरधारकों के लिए अंतरिम डिविडेंड, स्पेशल डिविडेंड और बोनस इश्यू जारी किए गए हैं। जिनकी रिकोर्ड डेट आज है। 

सन टीवी नेटवर्क 

कंपनी की ओर से अपने सभी शेयरधारकों के लिए 3 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया गया है। स्टॉक्स एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी की ओर से बताया गया कि वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 5 रुपये की फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयर के लिए 3 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया गया है। 

प्रीमा प्लास्टिक्स

कंपनी की ओर से 2 रुपये प्रति शेयर का एक्स डिविडेंड घोषित किया गया है। कंपनी द्वारा शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया गया कि कंपनी को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की ओर से 29 मार्च को मीटिंग रखी गई थी। इसमें 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयर पर 2 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया गया है। इसकी रिकॉर्ड डेट 8 अप्रैल, 2024 तय की गई है। 

इंडियन मेटल और फैरो एलोयज 

कंपनी की ओर से 15 रुपये का स्पेशल डिविडेंड अपने निवेशकों को दिया गया है। कंपनी की एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया कि इंडियन मेटल और फैरो एलोयज की ओर से 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयर पर 15 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया गया है। इसकी रिकॉर्ड डेट 8 अप्रैल, 2024 तय की गई है। 

प्रोमैक्स पावर 

प्रोमैक्स पावर की ओर से 1:1 का बोनस इश्यू जारी किया गया है। कंपनी द्वारा स्टॉक एक्सचेंज में दी गई जानकारी में कहा गया कि 26 मार्च, 2024 की जनरल मीटिंग के दौरान ये फैसला हुआ है कि 1:1 के अनुपात में बोनस इश्यू जारी किया जाएगा। इसकी रिकॉर्ड रेट 9 अप्रैल तय की गई है। सोमवार आज से प्रोमैक्स पावर के शेयर एक्स बोनस पर ट्रेड करेंगे। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement