Gold Price Today on 7th June 2024 : हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार शाम सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। अमेरिका में जॉब ग्रोथ अच्छी रहने से कीमतों में यह गिरावट आई है। वैश्विक सोना 51 डॉलर तक गिर गया। अमेरिका ने बताया कि पिछले महीने नॉनफार्म पेरोल्स में 2,72,000 का इजाफा हुआ है। यह बाजार की उम्मीदों से अधिक है। ऐसे में कॉमेक्स पर सोना 2.13 फीसदी या 51 डॉलर की गिरावट के साथ 2,339 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, कॉमेक्स पर चांदी 4.95 फीसदी या 1.55 डॉलर गिरकर 29.82 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी।
घरेलू वायदा कारोबार में बड़ी गिरावट
सोने-चांदी की घरेलू वायदा कीमतों में शुक्रवार शाम बड़ी गिरावट देखी गई है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 अगस्त 2024 की डिलीवरी वाला सोना शुक्रवार शाम 2.19 फीसदी या 1602 रुपये की गिरावट के साथ 71,529 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, 5 जुलाई 2024 की डिलीवरी वाली चांदी इस समय 4.59 फीसदी या 4309 रुपये की गिरावट के साथ 89,507 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी।
सोने-चांदी के घरेलू हाजिर भाव
राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को चांदी (Silver Price Today) 2,600 रुपये के उछाल के साथ 95,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। जबकि सोने में 150 रुपये प्रति 10 ग्राम की मजबूती देखने को मिली। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, लगातार दूसरे दिन मजबूत होती हुई चांदी आज 2,600 रुपये बढ़कर 95,900 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 93,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। इस बीच, सोने की कीमत 150 रुपये की तेजी के साथ 73,650 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। पिछले सत्र में सोना 73,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ कमोडिटी विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘विदेशी बाजार में तेजी के संकेत के बीच दिल्ली बाजार में हाजिर सोना (24 कैरेट) 73,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था जो 150 रुपये की मजबूती दर्शाता है।’’