Monday, May 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Tata Group की इस कंपनी ने निवेशकों की कराई बंपर कमाई, 11 महीनों में दोगुना किया धन

Tata Group की इस कंपनी ने निवेशकों की कराई बंपर कमाई, 11 महीनों में दोगुना किया धन

Trent Share Price: ट्रेंट के शेयरों में 2023 में काफी तेजी देखने को मिली है। टाटा ग्रुप की ये कंपनी रिटेल सेक्टर में कारोबार करती है।

Abhinav Shalya Edited By: Abhinav Shalya
Published on: December 02, 2023 14:17 IST
Tata Group- India TV Paisa
Photo:FILE Tata Group

टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट लिमिडेट ने 2023 में निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है। पिछले 11 महीन में शेयर ने 110 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है। शुक्रवार के कारोबारी सत्र में शेयर 1.27 प्रतिशत बढ़कर 2,822.40 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। इस कारण ट्रेंट की मार्केट करीब एक लाख करोड़ रुपये हो गई है। 

52 हफ्ते न्यूनतम स्तर के 150 बढ़ा स्टॉक

पिछले पांच कारोबारी सत्रों की बात की जाए तो ट्रेंट के शेयर ने करीब 6 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। बीते एक महीने में इसमें 28.89 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है। छह महीने और जनवरी 2023 की शुरुआत से अब तक शेयर ने 76.70 प्रतिशत और 110.29 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं,27 जनवरी,2023 को शेयर ने 1,155.10 रुपये का 52 हफ्तों का न्यूनतम स्तर छुआ था। जहां से शेयर में करीब 150 प्रतिशत का इजाफा हो चुका है। वहीं, पिछले पांच वाषों में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 770 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 

Trent

Image Source : FILE
ट्रेंट के शेयरों में तेजी देखी गई है।

ट्रेंट का कारोबार 

ट्रेंट एक टेक्सटाइल कंपनी है। कंपनी देश में अलग-अलग ब्रांड के तहत रिटेल चेन ऑपरेट करती हैं। वेस्टसाइड कंपनी की फैशन रिटेल चेन है। वहीं, जूडियो भी कंपनी बजट फ्रैंडली फैशन रिटेल चेन है। इसके अलावा कंपनी ट्रेंट हाइपरमार्केट के तहत फूड, ग्रॉसरी और डेली नीड के सामान भी उपलब्ध कराती है।

सितंबर तिमाही में कंपनी ने पेश किए शानदार नतीजे 

ट्रेंट के मुनाफे में सितंबर तिमाही में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया था। सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा  बढ़कर 228 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इस दौरान कंपनी की आय बढ़कर 2,982 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। एक वर्ष पहले सितंबर तिमाही कंपनी की आय 1,953 करोड़ रुपये और मुनाफा 79 करोड़ रुपये था। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement