Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Union Bank of India को हुआ धमाकेदार मुनाफा, तीन महीने में नेट प्रॉफिट इतने करोड़ रुपये पर पहुंचा

Union Bank of India को हुआ धमाकेदार मुनाफा, तीन महीने में नेट प्रॉफिट इतने करोड़ रुपये पर पहुंचा

यूनियन बैंक ने तिमाही के दौरान 26,708 करोड़ रुपये की ब्याज आय दर्ज की, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 24,587 करोड़ रुपये थी। हालांकि, शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) पिछले साल की दूसरी तिमाही के 9,126 करोड़ रुपये से 0. 87 प्रतिशत घटकर 9,047 करोड़ रुपये रह गई।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Oct 21, 2024 23:10 IST, Updated : Oct 21, 2024 23:11 IST
शुद्ध ब्याज मार्जिन भी पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के आखिर में 3.18 प्रतिशत से घटकर 2. 9 प्रतिश- India TV Paisa
Photo:FILE शुद्ध ब्याज मार्जिन भी पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के आखिर में 3.18 प्रतिशत से घटकर 2. 9 प्रतिशत हो गया।

पब्लिक सेक्टर के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को दूसरी तिमाही में शानदार प्रॉफिट हुआ है। बैंक ने सोमवार को सितंबर 2024 को खत्म दूसरी तिमाही के लिए अपने नेट प्रॉफिट में 34 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की, जो 4,720 करोड़ रुपये रहा। यूनियन बैंक ने एक साल पहले इसी तिमाही में 3,511 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। पीटीआई की खबर के मुताबिक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कुल इनकम बढ़कर 32,036 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 28,282 करोड़ रुपये थी।

बैंक का तीन महीने में इनकम

खबर के मुताबिक, यूनियन बैंक ने तिमाही के दौरान 26,708 करोड़ रुपये की ब्याज आय दर्ज की, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 24,587 करोड़ रुपये थी। हालांकि, शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) पिछले साल की दूसरी तिमाही के 9,126 करोड़ रुपये से 0. 87 प्रतिशत घटकर 9,047 करोड़ रुपये रह गई।

शुद्ध ब्याज मार्जिन भी पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के आखिर में 3.18 प्रतिशत से घटकर 2. 9 प्रतिशत हो गया। संपत्ति की गुणवत्ता के संबंध में, बैंक ने सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) में सुधार देखा, जो सितंबर 2024 के आखिर तक सकल ऋण के 4. 36 प्रतिशत पर आ गई, जो एक साल पहले 6. 38 प्रतिशत थी।

शुद्ध एनपीए में सुधार

इसी तरह, शुद्ध एनपीए या बैड लोन पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के आखिर में 1. 30 प्रतिशत से घटकर 0. 98 प्रतिशत हो गया। इसका कुल कारोबार 9. 37 प्रतिशत बढ़ा, जिसमें सकल अग्रिम 9. 63 प्रतिशत और कुल जमा 9. 17 प्रतिशत बढ़ा। 30 सितंबर, 2024 तक बैंक का कुल कारोबार 21,70,779 करोड़ रुपये था। 30 सितंबर, 2023 तक पूंजी पर्याप्तता अनुपात 16.69 प्रतिशत से बढ़कर 30 सितंबर, 2024 तक 17.13 प्रतिशत हो गया। वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के दौरान बैंक की परिसंपत्तियों पर रिटर्न और इक्विटी पर रिटर्न क्रमशः 1.35 प्रतिशत और 19.10 प्रतिशत रहा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement