Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. वॉल्ट डिज्नी ने कहा- सोनी और नेटफ्लिक्स को देंगे टक्कर, रिलायंस के साथ पार्टनरशिप के होंगे खूब फायदे

वॉल्ट डिज्नी ने कहा- सोनी और नेटफ्लिक्स को देंगे टक्कर, रिलायंस के साथ पार्टनरशिप के होंगे खूब फायदे

जॉइंट वेंचर की वैल्यूएशन 70,352 करोड़ रुपये (8.5 अरब डॉलर) आंकी गया है। अरबपति मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस ने जापान की सोनी और नेटफ्लिक्स जैसे प्रतिद्वंद्वियों का मुकाबला करने के लिए संयुक्त उद्यम में 11,500 करोड़ रुपये का निवेश करने पर सहमति व्यक्त की है।

Edited By: Pawan Jayaswal
Published : Mar 10, 2024 14:27 IST, Updated : Mar 10, 2024 14:28 IST
रिलायंस-डिज्नी डील- India TV Paisa
Photo:REUTERS रिलायंस-डिज्नी डील

वॉल्ट डिज्नी के सीईओ बॉब इगर का मानना है कि भारतीय कारोबार के विलय के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ जॉइंट वेंचर से कंपनी को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही भारतीय बाजार में कंपनी के कारोबार का ‘जोखिम’ कम होगा। इस सप्ताह की शुरुआत में मॉर्गन स्टेनली निवेशक सम्मेलन में इगर ने कहा कि विलय सौदे से एक बड़ी इकाई बनेगी और उसे बाजार में ‘महत्वपूर्ण स्तर’ पर बने रहने में मदद मिलेगी। इगर ने कहा, ‘‘हमें रिलायंस के साथ जुड़ने का अवसर मिला। जाहिर तौर पर यह वह कंपनी है जिसने वहां बहुत अच्छा परफॉर्म किया है और जिसका हम सम्मान करते हैं। और ऐसा करने के साथ हम एक बड़ी मीडिया कंपनी में हिस्सेदार बन गए हैं।" इगर ने आगे कहा, "हमारा मानना ​​​​है कि न केवल इससे हमारा लाभ बढ़ेगा, बल्कि हमारा कारोबारी जोखिम भी कम होगा।’’ 

रिलायंस के पास होगी 63.16% हिस्सेदारी

पिछले महीने वॉल्ट डिज्नी कंपनी और रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भारत में अपने मीडिया परिचालन के विलय के लिए पक्के समझौते पर हस्ताक्षर की घोषणा की थी। इस सौदे के तहत रिलायंस और उसकी सहयोगी इकाइयों के पास जॉइंट वेंचर में 63.16 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। डिज्नी के पास 36.84 प्रतिशत हिस्सेदारी रहेगी। इससे देश में बड़ी मीडिया कंपनी अस्तित्व में आएगी, जिसके पास दो स्ट्रीमिंग सेवाएं और लगभग 120 टेलीविजन चैनल होंगे।

पहले खरीदे थे फॉक्स के एसेट्स

उन्होंने कहा, ‘‘हम भारत में रहना चाहते हैं। हमने जब ट्वेंटी फर्स्ट सेंचुरी फॉक्स की संपत्तियां खरीदी थीं, तो यह एक बड़ा निवेश था। हम भारत की सबसे बड़ी मीडिया कंपनियों में से एक हैं। भले ही यह दुनिया में सबसे अधिक आबादी वाला देश है, हमें लगा कि हमें वहां रहना चाहिए। हमें यह भी पता है कि उस बाजार में चुनौतियां हैं।’’

70,352 करोड़ का होगा नया वेंचर

इस सौदे के अनुसार, जॉइंट वेंचर की वैल्यूएशन 70,352 करोड़ रुपये (8.5 अरब डॉलर) आंकी गया है। अरबपति मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस ने जापान की सोनी और नेटफ्लिक्स जैसे प्रतिद्वंद्वियों का मुकाबला करने के लिए संयुक्त उद्यम में 11,500 करोड़ रुपये का निवेश करने पर सहमति व्यक्त की है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement