Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Wipro के फाउंडर अजीम प्रेमजी ने अपने बेटों को गिफ्ट किये 1 करोड़ शेयर, जानिए कितनी है इनकी कीमत

Wipro के फाउंडर अजीम प्रेमजी ने अपने बेटों को गिफ्ट किये 1 करोड़ शेयर, जानिए कितनी है इनकी कीमत

विप्रो के फाउंडर अजीम प्रेमजी ने अपने दोनों बेटों को कंपनी के करीब 1 करोड़ शेयर गिफ्ट किये हैं। इन शेयरों की कीमत 500 करोड़ रुपये है।

Edited By: Pawan Jayaswal
Published : Jan 25, 2024 12:01 IST, Updated : Jan 25, 2024 12:01 IST
विप्रो के फाउंडर अजीम...- India TV Paisa
Photo:FILE विप्रो के फाउंडर अजीम प्रेमजी

विप्रो के फाउंडर अजीम प्रेमजी (Azim Premji) ने अपने बेटों को कंपनी के करीब 1 करोड़ शेयर गिफ्ट किये हैं। इन शेयरों की कीमत 500 करोड़ रुपये है। अजीम प्रेमजी ने अपने दो बेटों ऋषद प्रेमजी (Rishad Premji) और तारिक प्रेमजी (Tariq Premji) को यह गिफ्ट दिया है। स्टॉक एक्सचेंजों के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। गिफ्ट में दिये ये शेयर विप्रो की शेयर कैपिटल का 0.20 फीसदी हिस्सा है। एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, अजीम प्रेमजी ने विप्रो के 51,15,090 इक्विटी शेयर अपने बेटे ऋषद प्रेमजी को गिफ्ट किये हैं। इतने ही शेयर तारिक प्रेमजी को गिफ्ट किये गए हैं।

विप्रो के चेयरमैन हैं ऋषद प्रेमजी

ऋषद प्रेमजी इस समय विप्रो के चेयरमैन हैं। वहीं, तारिक प्रेमजी विप्रो एंटरप्राइजेज के नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। इस ट्रांजेक्शन से कंपनी की कुल प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप शेयरहोल्डिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस ट्रांजेक्शन के बाद विप्रो में अजीम प्रेमजी की हिस्सेदारी 4.3 फीसदी रह गई है। वहीं, ऋषद प्रेमजी और तारिक प्रेमजी की हिस्सेदारी 0.13 फीसदी हो गई है।

4.43% है प्रेमजी फैमिली की हिस्सेदारी

प्रेमजी फैमिली मेंबर्स की विप्रो में कुल हिस्सेदारी 4.43 फीसदी है। इसमें अजीम प्रेमजी की पत्नी यास्मिन प्रेमजी की 0.05 फीसदी हिस्सेदारी भी शामिल है। पिछले साल दिसंबर तक विप्रो में कुल प्रमोटर हिस्सेदारी 72.90 फीसदी थी।

2,48,185.23 करोड़ है कंपनी का मार्केट कैप

विप्रो का शेयर बुधवार को 478 रुपये पर बंद हुआ था। गुरुवार दोपहर कंपनी का शेयर बीएसई पर 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 474.70 रुपये पर ट्रेड करता दिखाई दिया। इस समय कंपनी का मार्केट कैप 2,48,185.23 करोड़ रुपये था। विप्रो के शेयर का 52 वीक हाई 526.45 रुपये है। 15 जनवरी को यह स्तर आया था। वहीं, इसका 52 वीक लो लेवल 17 अप्रैल, 2023 को 351.85 रुपये रहा था। विप्रो का शेयर 2 रुपये की फेस वैल्यू पर ट्रेड कर रहा है। विप्रो कंप्यूटर-सॉफ्टवेयर एंड कंसल्टिंग इंडस्ट्री की कंपनी है। इसका पीई 27.94 है। वहीं, ROE 16.69 है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement