Sunday, May 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 12 सितंबर से इस कंपनी के IPO में मिलेगा निवेश का मौका, प्राइस बैंड 60-65 रुपये प्रति शेयर

12 सितंबर से इस कंपनी के IPO में मिलेगा निवेश का मौका, प्राइस बैंड 60-65 रुपये प्रति शेयर

आईपीओ के तहत ‘बुक-बिल्डिंग मार्ग’ से 10 रुपये अंकित मूल्य के 66.56 लाख के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे।

Alok Kumar Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published on: September 06, 2023 17:11 IST
IPO- India TV Paisa
Photo:FILE आईपीओ

गुजरात की सिविल निर्माण कंपनी चावडा इन्फ्रा लिमिटेड ने अपनी आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा (प्राइस बैंड) 60-65 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी की ओर से मंगलवार को जारी बयान के अनुसार, उसका आईपीओ 12 सितंबर को खुलकर 14 सितंबर को बंद होगा। एंकर निवेशक 11 सितंबर को शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। कंपनी के शेयरों को लघु एवं मझोले उद्यमों के मंच एनएसई इमर्ज पर सूचीबद्ध किया जाएगा। 

कारोबारी विस्तार में खर्च करेगी पैसा 

आईपीओ के तहत ‘बुक-बिल्डिंग मार्ग’ से 10 रुपये अंकित मूल्य के 66.56 लाख के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। कंपनी आईपीओ से मिलने वाली राशि में से 27 करोड़ रुपये कार्यशील पूंजी की जरूरतों के लिए खर्च करेगी। शेष राशि का इस्तेमाल अन्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा।

ग्रे मार्केट में अभी से तेजी 

चावडा इन्फ्रा लिमिटेड के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में अच्छा खासा आकर्षण देखने को मिला है। ग्रे मार्केट में प्रति शेयर 25 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी की स्थापना 2012 में हुई थी। कंपनी ने ठेके पर 670.99 करोड़ रुपये की 100 से अधिक परियोजनाओं को निष्पादित किया है। मई 2023 तक, इसमें लगभग 601.39 करोड़ रुपये की 26 चालू परियोजनाएं हैं, जिनमें चार वाणिज्यिक परियोजनाएं, चार संस्थागत परियोजनाएं और 18 आवासीय परियोजनाएं शामिल हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement