Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. आईपीओ
  4. शेयर बाजार में 8.63% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग, चेक करें डिटेल्स

शेयर बाजार में 8.63% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग, चेक करें डिटेल्स

गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग ने अपने आईपीओ के जरिए 264 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इस कंस्ट्रक्शन और इंजीनियरिंग कंपनी के आईपीओ को कुल 7.55 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Oct 15, 2024 12:35 IST, Updated : Oct 15, 2024 12:35 IST
कंपनी के शेयर ने टच किया 120.73 रुपये का इंट्राडे हाई- India TV Paisa
Photo:FREEPIK कंपनी के शेयर ने टच किया 120.73 रुपये का इंट्राडे हाई

Garuda Construction and Engineering IPO: 8 अक्टूबर को खुला और 10 अक्टूबर को बंद हुआ गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग का आईपीओ आज शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। मंगलवार को कंपनी का शेयर अपने इश्यू प्राइस 95 रुपये से 10 प्रतिशत से ज्यादा उछाल के साथ मार्केट में लिस्ट हुआ। बीएसई पर कंपनी का शेयर अपने इश्यू प्राइस से 8.63 प्रतिशत उछाल के साथ 103.20 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ। जिसके बाद ये 15.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 109.78 रुपये के भाव पर पहुंच गया। गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग का शेयर एनएसई पर 10.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 105 रुपये पर लिस्ट हुआ।

कंपनी के शेयर ने टच किया 120.73 रुपये का इंट्राडे हाई

दोपहर 12.20 बजे तक कंपनी के शेयर बीएसई पर अपने इश्यू प्राइस से 18.48% (17.56 रुपये) की बढ़त के साथ 112.56 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस समय तक कंपनी के शेयर 120.73 रुपये के अपने इंट्राडे हाई और 100.30 रुपये के इंट्राडे लो को भी टच कर चुके थे। खबर लिखे जाने तक कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 1,049.23 करोड़ रुपये था।

कंस्ट्रक्शन और इंजीनियरिंग कंपनी के आईपीओ को मिला था 7.55 गुना सब्सक्रिप्शन

बताते चलें कि गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग ने अपने आईपीओ के जरिए 264 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इस कंस्ट्रक्शन और इंजीनियरिंग कंपनी के आईपीओ को कुल 7.55 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 92 रुपये से 95 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड फिक्स किया था। कंपनी के मुताबिक, वे आईपीओ से आए पैसों में से 100 करोड़ रुपये तक की राशि का इस्तेमाल कार्यशील पूंजीगत जरूरतों के लिए किया जाएगा। जबकि बाकी के पैसों का इस्तेताल विलय और अधिग्रहण समेत सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

मंगलवार को हरे निशान में खुला था शेयर बाजार

आज मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में खुला था। बीएसई सेंसेक्स 128.81 अंकों की तेजी के साथ 82,101.86 अंकों पर खुला तो वहीं एनएसई का निफ्टी 50 भी 58.35 अंकों की बढ़त लेकर 25,186.30 अंकों पर खुला था। सोमवार को भी भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला था। जबकि इससे पहले कारोबारी सत्र यानी पिछले हफ्ते शुक्रवार को बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। IPO News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement