Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. बीएसई पर लिस्ट कंपनियों का कुल बाजार मूल्य 160 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा

बीएसई पर लिस्ट कंपनियों का कुल बाजार मूल्य 160 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा

देश की सिर्फ 2 कंपनियों का बाजार मूल्य 10 लाख करोड़ रुपये के ऊपर है। वहीं कुल 13 कंपनियां ऐसी हैं जिसका मार्केट कैप 2 लाख करोड़ रुपये से ऊपर है। वहीं 25 कंपनियों का बाजार मूल्य 1 लाख करोड़ रुपये से ऊपर है।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: October 10, 2020 16:16 IST
बीएसई पर लिस्टेड...- India TV Paisa
Photo:FILE

बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का बाजार मूल्य नई ऊंचाई पर

नई दिल्ली। शेयर बाजार में कई दिनों से जारी बढ़त के रुख के बीच बीएसई पर लिस्ट सभी कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण शुक्रवार को बढ़कर 160.68 लाख करोड़ रुपये हो गया। सेंसेक्स में पिछले 7 दिनों से बढ़त का रुख देखन को मिल रहा है। बीएसई का 30 कंपनियों वाला शेयर सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को लगातार सातवें दिन तेजी का रुख बरकरार रखते हुए 327 अंक यानी 0.81 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,509 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं सप्ताह के दौरान इसमें 1,812 अंक यानी 4.68 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी। बाजार में इस बढ़त का असर कंपनियों के बाजार मूल्य पर भी देखने को मिला। बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण शुक्रवार को 1,60,68,725 करोड़ रुपये हो गया। बाजार मूल्य के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे मूल्यवान कंपनी है। इसका बाजार पूंजीकरण 15,10,436 करोड़ रुपये रहा। वहीं 10,56,277 करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण के साथ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस दूसरे और 6,78,992 करोड़ रुपये के साथ एचडीएफसी बैंक तीसरे स्थान पर है। इसके साथ ही 5,02,535 करोड़ रुपये के साथ हिंदुस्तान यूनिलीवर चौथे और 4,71,751 करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण के साथ इंफोसिस पांचवे स्थान पर रही। 

अगर बाजार मूल्य के स्तरों के आधार पर देंखें तो देश की सिर्फ 2 कंपनियों का बाजार मूल्य 10 लाख करोड़ रुपये के ऊपर है। वहीं कुल 13 कंपनियां ऐसी हैं जिसका मार्केट कैप 2 लाख करोड़ रुपये से ऊपर है। इसमें टॉप 5 कंपनियों के अलावा एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एचसीएल, भारती एयरटेल, विप्रो, मारुति सुजूकी और आईटीसी शामिल हैं। वहीं 25 कंपनियों का बाजार मूल्य 1 लाख करोड़ रुपये से ऊपर है। बैंकिंग सेक्टर का दिग्गज स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का कुल मार्केट कैप 1.76 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर है, और वो बाजार मूल्य के हिसाब से देश में 16वें स्थान पर है।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement