Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. ये ‘छोटा भीम’ दे रहा है कमाई का बड़ा मौका, दिग्गज निवेशकों को भी है इस पर भरोसा

ये ‘छोटा भीम’ दे रहा है कमाई का बड़ा मौका, दिग्गज निवेशकों को भी है इस पर भरोसा

कंपनी गेमिंग सेग्मेंट में है, जो कि बच्चों के लोकप्रिय कार्टून करेक्टर के आधार पर ऑनलाइन गेम्स ऑफर करती है। कंपनी की 40 प्रतिशत आय भारत से, वहीं करीब इतनी ही आय उत्तर अमेरिका से है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : March 17, 2021 9:18 IST
आज से खुला नजारा...- India TV Paisa
Photo:PTI

आज से खुला नजारा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ

नई दिल्ली। निवेशकों को शेयर बाजार में जिस छोटे भीम का इंतजार था वो आज बाजार में आज उतर गया है। छोटा भीम, मोटू पतलू, ऑगी से लेकर क्रिकेट, कैरम जैसे ऑनलाइन गेम्स ऑफर करने वाली कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ आज से खुल गया है। इस कंपनी में देश के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की भी अच्छी खासी हिस्सेदारी है, जिसकी वजह से इस आईपीओ को लेकर बाजार में काफी हलचल है।

आईपीओ को लेकर अहम जानकारियां  

  • नजारा टेक्नोलॉजीज का 583 करोड़ रुपये का आईपीओ 19 मार्च तक खुला रहेगा।
  • इश्यू के लिए 1100 से 1101 का इश्यू प्राइस रखा गया है।
  • आईपीओ का लॉट साइज 13 शेयर का है, यानि निवेशकों को कम से कम 14300 रुपये की एप्लीकेशन देनी होगी।
  • इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल होगा।
  • साल 2020 के अंत तक राकेश झुनझुनवाला के पास कंपनी में 11 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी थी, ऑफर फॉर सेल में में वो अपने शेयर ऑफर नहीं कर रहे हैं।   
  • कंपनी ने आईपीओ से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 261 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
  • शेयर बीएसई और एनएसई दोनो पर लिस्ट होंगे

क्या है कंपनी का कारोबार

कंपनी गेमिंग सेग्मेंट में है, जो कि बच्चों के लोकप्रिय कार्टून करेक्टर के आधार पर ऑनलाइन गेम्स ऑफर करती है, इसके साथ ही कंपनी क्रिकेट, कैरम जैसे गेम्स भी ऑफर करती है। कंपनी की 40 प्रतिशत आय भारत से, वहीं करीब इतनी ही आय उत्तर अमेरिका से है।

कैसे करें आईपीओ में निवेश

  • आईपीओ में निवेश के लिए आपके पास डीमैट अकाउंट होना जरूरी है।
  • देश में कई ब्रोकरेज हाउस डीमैट अकाउंट की सुविधा देते हैं। डीमैट अकाउंट खोलने के लिए ब्रोकरेज हाउस जरूरी कागजातों, जैसी आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, पैन नंबर के साथ-साथ डीमैट अकाउंट से लिंक करने के लिए बैंक खाते की जानकारी मांगते हैं।
  • कई बड़े ब्रोकरेज हाउस खुद भी डीमैट अकाउंट के साथ साथ बैंक खाता खोलने की भी सुविधा देते हैं।
  • डीमैट अकाउंट खुलने के बाद आप बेहद आसानी से ऑनलाइन तरीके से आईपीओ में आवेदन कर सकते हैं।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement