Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. 80 रुपये पर पहुंचा GMP, शेयर का भाव 70 रुपये- इस दिन होगी इस IPO की लिस्टिंग

80 रुपये पर पहुंचा GMP, शेयर का भाव 70 रुपये- इस दिन होगी इस IPO की लिस्टिंग

बजाज हाउसिंग फाइनेंस 6560 करोड़ रुपये में कुल 93,71,42,858 शेयर जारी किए हैं। इनमें 3560 करोड़ रुपये के 50,85,71,429 नए शेयर जारी किए गए हैं। जबकि कंपनी के प्रोमोटर 3000 करोड़ रुपये के 42,85,71,429 शेयर ओएफएस के जरिए जारी किए हैं।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Sep 13, 2024 16:44 IST, Updated : Sep 13, 2024 16:44 IST
सोमवार, 16 सितंबर को होगी कंपनी की लिस्टिंग- India TV Paisa
Photo:FREEPIK सोमवार, 16 सितंबर को होगी कंपनी की लिस्टिंग

बजाज फिनसर्व की सब्सिडरी कंपनी बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ बंद हो चुका है। कंपनी के आईपीओ को निवेशकों को शानदार रिस्पॉन्स देखने को मिला। बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए सोमवार, 9 सितंबर को खुला था और तीसरे दिन यानी बुधवार, 11 सितंबर को बंद हो गया था। कंपनी अपने इस आईपीओ से 6560 करोड़ रुपये जुटा रही है। बजाज फिनसर्व की सब्सिडरी कंपनी बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने अपने आईपीओ के तहत प्रत्येक शेयर के लिए 66 रुपये से 70 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया था। बताते चलें कि बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस पहले से ही शेयर बाजार में लिस्ट हैं।

6560 करोड़ रुपये के लिए जारी किए गए कुल 93,71,42,858 शेयर

बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने 6560 करोड़ रुपये में कुल 93,71,42,858 शेयर जारी किए हैं। इनमें 3560 करोड़ रुपये के 50,85,71,429 नए शेयर जारी किए गए हैं। जबकि कंपनी के प्रोमोटरों ने 3000 करोड़ रुपये के 42,85,71,429 शेयर ओएफएस के जरिए जारी किए हैं। बताते चलें कि ये एक मेनबोर्ड आईपीओ है, जिसकी लिस्टिंग बीएसई और एनएसई दोनों प्रमुख एक्सचेंजों पर होगी। 

सोमवार, 16 सितंबर को हो सकती है कंपनी की लिस्टिंग

बजाज हाउसिंग फाइनेंस गुरुवार, 12 सितंबर को शेयरों का अलॉटमेंट कर चुकी है। जिन निवेशकों को शेयर अलॉट नहीं हुए, उन्हें आज रिफंड मिल सकता है। बताते चलें कि आज ही निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयर भी क्रेडिट हो जाएंगे। जिसके बाद सोमवार, 16 सितंबर को बजाज हाउसिंग फाइनेंस शेयर बाजार में लिस्ट हो जाएगी।

ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयरों की भारी डिमांड

बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी के आईपीओ को कुल 63.61 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। यही वजह है कि ग्रे मार्केट में भी कंपनी के शेयरों की भारी डिमांड देखने को मिल रही है। शुक्रवार को ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 114 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 80 रुपये के जीएमपी पर ट्रेड कर रहे हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement