Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Bank FD से ज्यादा इन 5 स्टॉक ने सिर्फ डिविडेंड से निवेशकों को दिया रिटर्न, क्या आपने निवेश किया

Bank FD से ज्यादा इन 5 स्टॉक ने सिर्फ डिविडेंड से निवेशकों को दिया रिटर्न, क्या आपने निवेश किया

स्टॉक मार्केट में निवेश करने वाले अक्सर स्टॉक्स की कीमतों में उतार-चढ़ाव से मिलने वाले रिटर्न पर ही फोकस करते हैं।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Oct 27, 2022 15:57 IST, Updated : Oct 27, 2022 15:57 IST
स्टॉक डिविडेंड से...- India TV Paisa
Photo:INDIA TV स्टॉक डिविडेंड से रिटर्न

शेयर मार्केट में स्टॉक के दाम बढ़ने से ही नहीं बल्कि कंपनियों की ओर से दी जाने वाली डिविडेंड (लाभांश) से भी निवेशकों की बंपर कमाई होती है। रिजल्ट सीजन के दौरान डिविडेंड का भुगतान करने वाले स्टॉक शेयरधारकों के लिए आकर्षण बन जाते हैं क्योंकि इससे उनको एक्स्ट्रा आय होती है। डिविडेंड के प्रति लगाव और बढ़ जाता है जब बाजार में गिरावट रहती है। ऐसे में हम आपको 5 ऐसे स्टॉक बता रहे हैं जो सालाना आधार पर अपने निवेशकों को बैंक एफडी से अधिक रिटर्न दिए हैं।

REC Ltd.

आरईसी लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए अपने शेयरधारकों को 5 रुपेय प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की है। आरईसी के शेयर आज लगभग 96.50 रुपये के भाव पर हैं। इसकी डिविडेंड यील्ड 5 फीसदी से ज्यादा है जो एक साल के एफडी से अधिक है। अगर हम आरईसी लिमिटेड की वार्षिक लाभांश को देंख तो कंपनी ने वित्त वर्ष 22 में कुल 13.30 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का लाभांश दिया है, जो कि लगभग 6 फीसदी का सालाना रिटर्न हुआ। यानी बैंक एफडी से ज्यादा इस शेयर ने अपने निवेशकों को लाभांश दिया है।

SAIL

पीएसयू स्टॉक सेल ने वित्त वर्ष 22 में प्रति इक्विटी शेयर 8.75 रुपये का कुल लाभांश दिया है। सेल ने वित्त वर्ष 22 में तीन बार, नवंबर 2021 में 4 रुपये और मार्च 2022 में 2.50 रुपये प्रति शेयर का  अंतरिम लाभांश दिया। नवरत्न कंपनी ने 2.25 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का अंतिम लाभांश दिया है। सेल के शेयर की कीमत आज लगभग 82 रुपये है जिसका मतलब है कि कंपनी का सालाना लाभांश  10.70 रुपये है, जो कि दीर्घकालिक ऋण म्यूचुअल फंड रिटर्न से काफी अधिक है।

Power Finance Corporation or PFC

पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन के शेयर के भाव वर्तमान में अपने 52-सप्ताह के उच्चतम 142.30 रुपये के स्तर से 22 प्रतिशत नीचे हैं। पीएसयू स्टॉक ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में 12.25 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का लाभांश दिया है। इसने अपने शेयरधारकों को चार मौकों पर लाभांश का भुगतान किया। इसने अगस्त 2021, नवंबर 2021 और फरवरी 2022 में क्रमश: 2.50 रुपये, 2.50 रुपये और 6.0 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का अंतरिम लाभांश दिया। इसने FY22 के लिए 1.25 रुपये अंतिम लाभांश की भी घोषणा की। चूंकि पीएफसी शेयर की कीमत आज लगभग 110 रुपये है, वित्त वर्ष 22 के लिए इसकी वर्तमान वार्षिक लाभांश 11 प्रतिशत से अधिक है।

PTC India

पीटीसी इंडिया ने वित्त वर्ष 22 के दौरान प्रति इक्विटी शेयर 7.50 रुपये का लाभांश दिया है। इसने 2 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का अंतरिम लाभांश और 5.50 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का अंतिम लाभांश दिया। चूंकि पीटीसी इंडिया के शेयर 71.25 रुपये पर उपलब्ध हैं। ऐसे में इस सरकारी कंपनी ने लगभग 10.50 प्रतिशत की दर से डिविडेंड दिया है, जो औसत बैंक सावधि जमा ब्याज दर से काफी अधिक है।

Coal India Ltd

सरकारी कंपनी कोल इंडिया ने वित्त वर्ष 22 में अपने शेयरधारकों को 17 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का लाभांश दिया है। इसने दिसंबर 2021 और फरवरी 2022 में अपने शेयरधारकों को 9 रुपये और 5 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के दो अंतरिम लाभांश दिए। बाद में, इसने अगस्त 2022 में 3 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतिम लाभांश की घोषणा की। कोल इंडिया लिमिटेड के शेयर की कीमत आज लगभग 240 रुपये है। इसका मतलब है कि इसकी वर्तमान वार्षिक लाभांश 7 प्रतिशत से अधिक है और यह बैंक एफडी से ज्यादा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement