Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. इस सरकारी बैंक ने पेश किया शानदार रिजल्ट, शेयर में आया 8 फीसदी का बंपर उछाल

इस सरकारी बैंक ने पेश किया शानदार रिजल्ट, शेयर में आया 8 फीसदी का बंपर उछाल

एक साल पहले की इसी अवधि में यह 3,426 करोड़ रुपये थी। बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (NPA) 31 मार्च, 2023 तक घटकर कुल ऋण का 2.47% रहीं। 31 मार्च, 2022 तक यह 3.94 प्रतिशत रही थीं।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Apr 24, 2023 15:32 IST, Updated : Apr 24, 2023 15:32 IST
शेयर - India TV Paisa
Photo:FILE शेयर

सरकारी  क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BoM) का शुद्ध लाभ 31 मार्च को समाप्त बीते वित्त वर्ष 2022.23 की चौथी तिमाही में दोगुना से अधिक होकर 840 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। फंसे कर्ज में कमी और ब्याज आय में बढ़ोतरी से बैंक का मुनाफा बढ़ा है। बीओएम ने सोमवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष यानी 2021.22 की मार्च तिमाही में बैंक ने 355 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। बैंक की कुल आय भी आलोच्य तिमाही में 3,949 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,317 करोड़ रुपये हो गई। इस दौरान उसकी ब्याज आय भी बढ़कर 4,495 करोड़ रुपये रही।

एनपीए में भी आई गिरावट

एक साल पहले की इसी अवधि में यह 3,426 करोड़ रुपये थी। बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (NPA) 31 मार्च, 2023 तक घटकर कुल ऋण का 2.47 प्रतिशत रहीं। 31 मार्च, 2022 तक यह 3.94 प्रतिशत रही थीं। इस दौरान बैंक का शुद्ध एनपीए भी 0.97 प्रतिशत से घटकर 0.25 प्रतिशत रह गया।

शेयर में शानदार 8 फीसदी का उछाल

बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ओर से शानदार रिजल्ट पेश करने से निवेशकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। बैंक का शेयर करीब 8 फीसदी उछलकर 30 रुपये के अहम स्तर पर पहुंच गया है। मार्केट एक्सपट्र का मनना है कि इस स्टाॅक्स में अभी और तेजी देखने को मिलेगी। शेयर ने लंबे समय के बाद ब्रेकआउट दिया है। ऐसे में अगले एक साल में यह स्टाॅक 50 रुपये का भाव आसानी से दिखा सकता है। लंबी अवधि के निवेशक इसमें निवेश कर सकते हैं।

 

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement