Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. बैंकिंग स्टॉक्स ने बैंक FD से डबल दिया निवेशकों को रिटर्न, सरकारी बैंके के शेयरों ने किया कमाल

बैंकिंग स्टॉक्स ने बैंक FD से डबल दिया निवेशकों को रिटर्न, सरकारी बैंके के शेयरों ने किया कमाल

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की एक रिपोर्ट के अनुसार, छह महीने तक शुद्ध खरीदार बने रहने के बाद सितंबर में विदेशी संस्‍थागत निवेशकों ने 2.3 अरब डॉलर की शुद्ध बिकवाली की। पिछले पांच आम चुनावों (1999-2019) के दौरान, चुनाव परिणामों की घोषणा से छह महीने पहले निफ्टी-50 में 10- 32 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Oct 04, 2023 15:21 IST, Updated : Oct 04, 2023 15:21 IST
बैंकिंग स्टॉक्स - India TV Paisa
Photo:FILE बैंकिंग स्टॉक्स

आमतौर पर निवेशक बैंक FD में बेहतर रिटर्न के लिए अपना पैसा निवेश करते हैं। लेकिन शायदा आपको जानकार आश्चर्य होगा कि अगर आप अपना पैसा स्टॉक में निवेश किए होते थे बैंक एफडी के मुकाबले डबल रिटर्न मिलता है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की एक रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर महीने में पीएसयू बैंक के स्टॉक ने (18 फीसदी) का ​बंपर रिटर्न दिया। वहीं, टेलीकॉम (नौ फीसदी), यूटिलिटीज (सात फीसदी), तेल एवं गैस (छह फीसदी) और कैपिटल गुड्स (छह प्रतिशत) के साथ सभी प्रमुख क्षेत्र ने शानदार रिटर्न दिया। सिर्फ मीडिया ने नकारात्मक (माइनस एक प्रतिशत) रिटर्न दिया। आपको बता दें कि निफ्टी-50 ने सितंबर में 20 हजार अंक के माइलस्टोन को पार किया था। 

बाजार में शानदार तेजी लौटी थी 

निफ्टी -50 ने 18 हजार से 19 हजार तक 425 दिनों (अक्‍टूबर 2021 - जून 2023) की एक अस्थिर और लंबी यात्रा के बाद 19 हजार से 20 हजार तक का सफर केवल 52 कारोबारी दिनों (जुलाई-सितंबर) में पूरा किया। हालांकि, प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद, निफ्टी-50 अपने जून 2022 और मार्च 2023 के निचले स्तर से उबरकर 20 हजार तक पहुंचने में कामयाब रहा। इसमें सबसे ज्‍यादा योगदान इस साल मार्च से सितंबर के बीच 19 अरब डॉलर के विदेशी संस्‍थागत निवेश और 9.3 अरब डॉलर के घरेलू संस्‍थागत निवेश का रहा।

विदेशी निवेशकों ने बिकवाली शुरू की 

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की एक रिपोर्ट के अनुसार, छह महीने तक शुद्ध खरीदार बने रहने के बाद सितंबर में विदेशी संस्‍थागत निवेशकों ने 2.3 अरब डॉलर की शुद्ध बिकवाली की। कैलेंडर वर्ष 2023 में अब तक विदेशी संस्‍थागत निवेशकों (एफआईआई) और घरेलू संस्‍थागत निवेशकों (डीआईआई) की तरफ से पूंजी प्रवाह क्रमशः 14.7 अरब डॉलर और 15.7 डॉलर है। रिपोर्ट में कहा गया है कि डीआईआई ने अगस्त 2023 में तीन अरब डॉलर के निवेश के बाद सितंबर 2023 में भी 2.4 अरब डॉलर का उल्लेखनीय प्रवाह दर्ज किया। रिपोर्ट में कहा गया है, “हम देखते हैं कि पिछले पांच आम चुनावों (1999-2019) के दौरान, चुनाव परिणामों की घोषणा से छह महीने पहले निफ्टी-50 में 10- 32 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी। भारत में मार्च-मई 2024 में आम चुनाव होंगे।''

इनपुट: आईएएनएस

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement