Saturday, April 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Go First संकट के बीच वाडिया समूह को मिली गुड न्यूज, ग्रुप की इस कंपनी ने किया कमाल

Go First संकट के बीच वाडिया समूह को मिली गुड न्यूज, ग्रुप की इस कंपनी ने किया कमाल

शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने एक साल पहले 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में 377.95 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।

Sachin Chaturvedi Written By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: May 06, 2023 12:28 IST
Wadia Group Britannia Industries Ltd GoAir - India TV Paisa
Photo:FILE Wadia Group Britannia Industries Ltd GoAir

वाडिया समूह की गोफर्स्ट (Go First) एयरलाइंस अपनी खस्ता हालत के चलते चर्चा में है। कंपनी ने NCLT में दिवालिया कार्रवाई के लिए आवेदन किया है। कंपनी के जहाज जमीन पर हैं। सेवाएं 12 मई तक बंद हैं और बुकिंग 15 मई तक। इतनी खराब स्थिति के बीच वाडिया समूह की एक अन्य कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे घोषित किए हैं, जिसमें कंपनी का मुनाफा 47 प्रतिशत बढ़ गया है। 

वाडिया समूह की यह कंपनी है ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज। बिस्कुट, ब्रेड, केक जैसे उत्पाद बनाने वाली ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च 2023 को समाप्त चौथी तिमाही में 47.53 प्रतिशत बढ़कर 557.60 करोड़ रुपये पहुंच गया। ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने एक साल पहले 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में 377.95 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था। 

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 10.93 प्रतिशत बढ़कर 3,892.02 करोड़ रुपये हो गयी, जो साल भर पहले की समान अवधि में 3,508.35 करोड़ रुपये थी। ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज की मार्च तिमाही में कुल आय 13.18 प्रतिशत बढ़कर 4,079.55 करोड़ रुपये हो गयी। 

वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में इसका कुल खर्च 7.68 प्रतिशत बढ़कर 3,322.48 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 3,085.45 करोड़ रुपये था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement