Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Budget 2024: बजट के दिन कैसी रहती है शेयर बाजार की चाल, जानें पिछले 10 वर्षों का हाल

Budget 2024: बजट के दिन कैसी रहती है शेयर बाजार की चाल, जानें पिछले 10 वर्षों का हाल

Budget 2024: बजट का दिन बाजार के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है। पिछले 10 वर्षों में बाजार में बजट के दिन -2.43 प्रतिशत से लेकर 5 प्रतिशत का उतार-चढ़ाव देखने को मिला है।

Edited By: Abhinav Shalya
Published : Jan 16, 2024 21:56 IST, Updated : Jan 16, 2024 21:59 IST
Share market- India TV Paisa
Photo:FILE शेयर मार्केट में बजट में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है।

Budget Day Market Movement History: बजट का दिन शेयर बाजार के लिए काफी अहम होता है। इस दिन बाजार में उठापटक देखने को मिलती है। इस बार भी एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से बजट पेश किया जाना है। ऐसे में माना जा रहा है। बजट के पेश होने के दौरान स्टॉक मार्केट में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। 

पिछले 10 वर्षों में बजट के दिन शेयर बाजार में कारोबार

सेंसेक्स: बीएसई के मुख्य सूचकांक सेंसेक्स की बात करें तो बजट के दिन इसमें काफी उतार-चढ़ाव देखा जाता है। सेंसेक्स में फरवरी 2014 के अंतरिम बजट के दिन 0.48 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली थी। वहीं, 10 जुलाई 2014 (पूर्ण बजट) को -0.28 प्रतिशत, 28 फरवरी 2015 को 0.48 प्रतिशत, 1 फरवरी 2016 को  -0.18 प्रतिशत, 1 फरवरी 2017 को  1.76 प्रतिशत, 1 फरवरी 2018 को  -0.16 प्रतिशत, 1 फरवरी 2019 को 0.59 प्रतिशत, 5 जुलाई 2019 को -0.99 प्रतिशत, 1 फरवरी 2020 को -2.43 प्रतिशत,  1 फरवरी 2021 को 5.00 प्रतिशत, 1 फरवरी 2022 को 1.46 प्रतिशत, 1 फरवरी 2023 को  -0.27 प्रतिशत की चाल देखने को मिली थी। 

निफ्टी: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के मुख्य सूचकांक निफ्टी50 में भी बजट के काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। निफ्टी में बजट के दिन 17 फरवरी 2014 को 0.41 प्रतिशत, 10 जुलाई 2014 को -0.23 प्रतिशत,  28 फरवरी 2015 को 0.65 प्रतिशत, 01 फरवरी 2016 को -0.10 प्रतिशत, 01 फरवरी 2017 को 1.81 प्रतिशत, 01 फरवरी 2018 को -0.10 प्रतिशत, 01 फरवरी 2019 को 0.58 प्रतिशत, 05 जुलाई 2019 को -1.14 प्रतिशत, 01 फरवरी 2020 को -2.51 प्रतिशत, 01 फरवरी 2021 को 4.74 प्रतिशत, 01 फरवरी 2022 को 1.37 प्रतिशत और 01 फरवरी 2023 को -0.26 प्रतिशत की चाल देखी गई थी। 

भारतीय शेयर बाजार में तेजी

पिछले कुछ समय से भारतीय बाजारों में तेजी देखी जा रही है। पिछले वर्ष सेंसेक्स और निफ्टी ने करीब 20 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। मिडकैप और स्मॉलकैप का प्रदर्शन इस दौरान काफी अच्छा रहा। करीब 48 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस बार का बजट अंतरिम होगा। इस वजह से किसी बड़े ऐलान की उम्मीद नहीं है, लेकिन माना जा रहा है। इन्फ्रा, फर्टीलाइजर जैसे अहम सेक्टरों पर सरकार का खर्च जारी रहेगा। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement