Friday, April 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. आज के प्री-ओपन सत्र में कैसे तय होगा रिलायंस के जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर का मूल्य? यहां समझें गणित

आज के प्री-ओपन सत्र में कैसे तय होगा रिलायंस के जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर का मूल्य? यहां समझें गणित

Reliance JSFL Stock: आज का दिन रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए बेहद खास होने वाला है। 20 जुलाई को RIL से जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को डीमर्जर किया जाएगा। आइए इसके बारे में समझते हैं।

Vikash Tiwary Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Published on: July 20, 2023 7:01 IST
Jio Financial Services Share Price- India TV Paisa
Photo:INDIA TV Jio Financial Services Share Price

Jio Financial Services Share Price: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JSFL) आज यानि 20 जुलाई को रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) से अलग होने जा रही है, जिसे डिमर्जर कहा जाता है। आरआईएल ने 8 जुलाई को बीएसई फाइलिंग में घोषणा की थी कि नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के नियोजित डिमर्जर को मंजूरी दे दी है। इसने इसके लिए 20 जुलाई, 2023 की तारीख मुकम्मल की गई थी।  नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की मुंबई पीठ ने 28 जून को अपने आदेश में (5 जुलाई को NCLT की वेबसाइट पर अपलोड) ने डीमर्जर को मंजूरी दे दी थी। अब बारी डीमर्जर को अंजाम देने की है। आइए समझते हैं कि इस डीमर्जर के बाद जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के एक शेयर की कीमत कितनी होगी और उसे तय करने के लिए क्या गणित फॉलो किया जाएगा। 

कैसे तय होगी शेयर की कीमत?

बीएसई और एनएसई डीमर्जर के बाद आरआईएल की कीमत जानने के लिए आज एक विशेष प्री-ओपन सत्र आयोजित करेंगे। प्री-ओपन सत्र मार्केट खुलने के 9 बजकर 15 मिनट से पहले के समय को कहा जाता है। आरआईएल के पिछले सत्र का समापन मूल्य इस सत्र के लिए संदर्भ मूल्य होगा। मान लीजिए, 19 जुलाई को आरआईएल का समापन मूल्य 3,000 रुपये था और 20 जुलाई को विशेष प्री-ओपन सत्र के बाद यह 2,700 रुपये पर स्थिर हो जाता है, तो जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर मूल्य 300 रुपये(3,000-2,700) होगा।

डिमर्जर के बाद क्या होगा?

डिमर्जर के बाद, जियो फाइनेंशियल को एनएसई के 18 अन्य सूचकांकों के साथ निफ्टी 50 में अस्थायी रूप से जोड़ा जाएगा, जिसमें निफ्टी 100, निफ्टी 200, निफ्टी 500, निफ्टी एनर्जी और निफ्टी ऑयल एंड गैस शामिल हैं। यह समावेशन सूचकांक घटकों में विलय और डिमर्जर पर विचार करते समय एक्सचेंज द्वारा निर्धारित सूचकांक पद्धति नियमों में बदलाव के कारण होता है। जियो फाइनेंशियल को 20 जुलाई से तीन दिनों की अवधि के लिए एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स सहित एसएंडपी बीएसई सूचकांकों में से 18 में जोड़ा जाएगा। तीन दिनों के बाद, इसे सभी सूचकांकों से अंतिम कारोबार मूल्य पर हटा दिया जाएगा।

क्या कहते हैं आंकड़े?

विशेषज्ञों ने बताया कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के पास आरआईएल के 413 मिलियन ट्रेजरी शेयर होंगे, जो आरआईएल के कुल बकाया शेयरों का लगभग 6.1 प्रतिशत है। इसका मतलब है कि जेएफएसएल के पास आरआईएल में 6.1 फीसदी हिस्सेदारी होगी। जब जियो फाइनेंशियल रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग हो जाएगा, तो रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत को समायोजित करने की आवश्यकता होगी। समायोजन जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को दिए गए मूल्य पर निर्भर करेगा।

ये भी पढ़ें: इस भारतीय कंपनी के सीईओ की सैलरी में आप शुरू कर देंगे स्टार्टअप, सिर्फ एक साल में मिला 2X ग्रोथ

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement