Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. निवेशकों के बीच IPO का क्रेज, कंपनियों की बल्ले-बल्ले, मई में जुटा लिए इतने हजार करोड़

निवेशकों के बीच IPO का क्रेज, कंपनियों की बल्ले-बल्ले, मई में जुटा लिए इतने हजार करोड़

बीते आठ महीनों में सबसे ज्यादा पब्लिक इश्यू सितंबर 2023 में देखने को मिले थे। इस दौरान कुल 14 मेनबोर्ड आईपीओ आए थे। इन्होंने कुल मिलाकर 11,892.78 करोड़ रुपये की राशि जुटाई थी।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : May 22, 2024 16:24 IST, Updated : May 22, 2024 16:24 IST
IPO- India TV Paisa
Photo:FILE आईपीओ

भारतीय शेयर बाजार में आईपीओ (IPO) को लेकर निवेशकों के बीच जबरदस्त क्रेज है। इसके चलते कंपनियों की ओर से एक के बाद एक आईपीओ जारी किए जा रहे हैं। आपको बता दें कि मई में अब तक आईपीओ से कंपनियों ने 9,606 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। यह पिछले महीने के आंकड़े 4,924 करोड़ रुपये से 95 प्रतिशत ज्यादा है। मई में 1,000 रुपये से ज्यादा के चार आईपीओ आ चुके हैं। इसमें सबसे बड़ा आईपीओ आधार हाउसिंग फाइनेंस का था, जिसने करीब 3,000 करोड़ रुपये आईपीओ से जुटाए थे। गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस की ओर से 2,615 करोड़ रुपये और इंडीजीन द्वारा 1,842 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं।

ओएफएस और फ्रेश इश्यू का बोलबाला

वहीं, टीबीके टेक 1,550 करोड़ रुपये की राशि के साथ मई 2024 का चौथा सबसे बड़ा आईपीओ था। मई में आए सभी आईपीओ में जुटाए गए फंड में 6,400 करोड़ रुपये ओएफएस के तहत और 3,404 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू के तहत जुटाए गए हैं। इस महीने आए सभी आईपीओ में सबसे ज्यादा 86.69 गुना सब्सक्रिप्शन टीबीओ टेक आईपीओ को मिला था। इसके बाद इंडीजीन आईपीओ 70.3 गुना, आधार हाउसिंग 26.76 गुना और गो डिजिट का आईपीओ 9.6 गुना सब्सक्राइब हुआ है। बीते आठ महीनों में सबसे ज्यादा पब्लिक इश्यू सितंबर 2023 में देखने को मिले थे। इस दौरान कुल 14 मेनबोर्ड आईपीओ आए थे। इन्होंने कुल मिलाकर 11,892.78 करोड़ रुपये की राशि जुटाई थी।

पांच महीने में करीब 29 आईपीओ लिस्ट हुए 

आपको बता दें कि जनवरी 2024 से लेकर मई में अब तक 29 कंपनियों का आईपीओ बाजार में लिस्ट हुआ है। ये सारे आईपीओ मेन बोर्ड आईपीओ रहे हैं। एसएमई और दूसरे आईपीओ को इसमें शामिल नहीं किया गया है। इन आईपीओ से कंपनियों ने करीब 27,652 करोड़ रुपये जुटाए हैं। आने वाले दिनों में आईपीओ आने का सिलसिला और तेज होने की संभावना है। 

इनपुट: आईएएनएस

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement