Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. तीसरी तिमाही में 31% बढ़ गई कोटक महिंद्रा बैंक की इनकम, जानिए कितना बढ़ा मुनाफा, शेयर में उछाल

तीसरी तिमाही में 31% बढ़ गई कोटक महिंद्रा बैंक की इनकम, जानिए कितना बढ़ा मुनाफा, शेयर में उछाल

Kotak Mahindra Bank Q3fy24 result : प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक की इनकम में दिसंबर 2023 में खत्म हुई तिमाही में साल दर साल आधार पर 31 फीसदी का इजाफा हुआ है। बैंक के शेयर में भी शनिवार को तेजी देखने को मिल रही है।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Jan 20, 2024 13:03 IST, Updated : Jan 20, 2024 13:23 IST
कोटक महिंद्रा बैंक- India TV Paisa
Photo:FILE कोटक महिंद्रा बैंक

Kotak Mahindra Bank Q3fy24 result : कोटक महिंद्रा बैंक ने शनिवार को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का अपना रिजल्ट जारी कर दिया है। इस प्राइवेट बैंक के स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफे में साल-दर-साल आधार पर 6.75 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। दिसंबर 2023 में समाप्त हुई तिमाही में बैंक की स्टैंडअलोन कुल आय साल-दर-साल आधार पर 31 फीसदी बढ़ी है। कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में शनिवार को तेजी देखी जा रही है।

4,264.78 करोड़ रहा मुनाफा

कोटक महिंद्रा बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट तीसरी तिमाही में 4,264.78 करोड़ रुपये रहा है। यह एक साल पहले की समान तिमाही के 3,995.05 करोड़ रुपये से 6.75 फीसदी अधिक है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 4,461.04 करोड़ रुपये रहा था। यानी तिमाही-दर तिमाही आधार पर बैंक के मुनाफे में गिरावट आई है।

24,083.15 करोड़ रही इनकम

अक्टूबर से दिसंबर 2023 तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक की स्टैंडअलोन टोटल इनकम 24,083.15 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले की समान अवधि के 18,371.64 करोड़ की तुलना में यह 31 फीसदी अधिक है।

शेयर में देखी जा रही तेजी

कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर शनिवार को बढ़त के साथ ट्रेड करता दिखा है। शनिवार दोपहर रिजल्ट आने के बाद बीएसई पर बैंक का शेयर 2.99 फीसदी या 52.80 रुपये की बढ़त के साथ 1818.55 रुपये पर ट्रेड करता दिखाई दिया। इस समय बैंक का मार्केट कैप 3,60,510.44 करोड़ रुपये था। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक की कुल इनकम 21,559.52 करोड़ रुपये रही थी। यानी इस प्राइवेट बैंक की इनकम में सालाना और तिमाही दोनों आधार पर इजाफा हुआ है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक की स्टैंडअलोन शुद्ध ब्याज आय 14,494.96 करोड़ रुपये रही। दूसरी तिमाही में यह 13,716.56 करोड़ रुपये रही थी। वहीं, एक साल पहले की समान अवधि में यह 11,011.29 करोड़ रुपये रही थी। इसका मतलब है कि बैंक की शुद्ध ब्याज आय तिमाही और सालाना दोनों आधार पर बढ़ी है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement