Thursday, March 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. LIC का मुनाफा जबर्दस्त उछाल के साथ 8,334 करोड़ के पार, कल रॉकेट बनेगा शेयर

LIC का मुनाफा जबर्दस्त उछाल के साथ 8,334 करोड़ के पार, कल रॉकेट बनेगा शेयर

समीक्षाधीन तिमाही में एलआईसी की शुद्ध प्रीमियम आय 1.11 लाख करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की अवधि में 97,620 करोड़ रुपये से 14.5% अधिक थी।

Alok Kumar Edited By: Alok Kumar @alocksone
Updated on: February 09, 2023 19:46 IST
एलआईसी- India TV Paisa
Photo:PTI एलआईसी

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के मुनाफे में बरर्दस्त उछाल आया है। शेयर बाजार में कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, एलआईसी का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ जबर्दस्त उछाल के साथ 8,334.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले समान अवधि में यह 235 करोड़ रुपये रहा था। जानकारों का कहना है कि एलआईसी के बंपर कमाई का असर कंपनी के शेयरों पर देखने को मिल सकता है। शेयरों में   अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। गुरुवार को एलआईसी का शेयर 3.25 रुपये (0.53%) की मामूली तेजी के साथ 613.50 रुपये पर बंद हुआ। 

प्रीमियम आय में करीब 15% की बढ़ोतरी

जुलाई से सितंबर तिमाही में, बीमा दिग्गज ने 15,952 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। एलआईसी ने अप्रैल से जून तिमाही में 682.9 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। समीक्षाधीन तिमाही में एलआईसी की शुद्ध प्रीमियम आय 1.11 लाख करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की अवधि में 97,620 करोड़ रुपये से 14.5% अधिक थी।

इस महीने स्टॉक 13% टूटा 

दिसंबर तिमाही में प्रथम वर्ष का प्रीमियम बढ़कर 9,724.71 करोड़ हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 8,748.55 करोड़ था। निवेश से शुद्ध आय साल-दर-साल 11% बढ़कर 84,889 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की अवधि में 76,574 करोड़ रुपये थी। एक महीने में बीमा दिग्गज का स्टॉक 13% नीचे है। स्टॉक ने 17 मई, 2022 को 920 रुपये के 52-सप्ताह के उच्च स्तर और इस वर्ष 1 फरवरी को 582.45 रुपये के 52-सप्ताह के निचले स्तर को छुआ। बीएसई पर एलआईसी का मार्केट कैप बढ़कर 3.88 लाख करोड़ रुपये हो गया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement