Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. 55 रुपये पर पहुंचा GMP, सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुलेगा इस कंपनी का IPO- चेक करें डिटेल्स

55 रुपये पर पहुंचा GMP, सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुलेगा इस कंपनी का IPO- चेक करें डिटेल्स

ऑरिएंट टेक्नोलॉजीज़ ने अपने आईपीओ के तहत प्रत्येक शेयर के लिए 195 रुपये से 206 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। आईपीओ के लिए सब्सक्राइब करने वाले रिटेल निवेशकों को एक लॉट के लिए कम से कम 14,832 रुपये निवेश करने होंगे। इस रकम में उन्हें 72 शेयर दिए जाएंगे।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Aug 21, 2024 8:23 IST, Updated : Aug 21, 2024 8:23 IST
ऑरिएंट टेक्नोलॉजीज़ का आईपीओ आज खुल रहा है- India TV Paisa
Photo:FREEPIK ऑरिएंट टेक्नोलॉजीज़ का आईपीओ आज खुल रहा है

आईटी सॉल्यूशन्स प्रोवाइडर कंपनी ऑरिएंट टेक्नोलॉजीज़ का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। बुधवार, 21 अगस्त को खुलने वाला ये आईपीओ शुक्रवार, 23 अगस्त को बंद होगा। ये एक मेनबोर्ड आईपीओ होगा, जिसके तहत कंपनी 214.76 करोड़ रुपये जुटाएगी। आईपीओ के तहत कंपनी कुल 1,04,25,243 शेयर जारी करेगी। इसमें 120.00 करोड़ रुपये के 58,25,243 नए शेयर जारी किए जाएंगे और 94.76 करोड़ रुपये के 46,00,000 शेयर कंपनी के प्रोमोटरों द्वारा ओएफएस के जरिए जारी किए जाएंगे।

रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,832 रुपये करने होंगे निवेश

ऑरिएंट टेक्नोलॉजीज़ ने अपने आईपीओ के तहत प्रत्येक शेयर के लिए 195 रुपये से 206 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। आईपीओ के लिए सब्सक्राइब करने वाले रिटेल निवेशकों को एक लॉट के लिए कम से कम 14,832 रुपये निवेश करने होंगे। इस रकम में उन्हें 72 शेयर दिए जाएंगे। इसके अलावा, रिटेल निवेशक इस आईपीओ के तहत ज्यादा से ज्यादा 1,92,816 रुपये निवेश कर सकते हैं। इस निवेश में उन्हें 13 लॉट मिलेंगे, जिसमें कुल 936 शेयर होंगे।

BSE और NSE पर 28 अगस्त को हो सकती है शेयरों की लिस्टिंग

आईपीओ बंद होने के बाद सोमवार, 26 अगस्त को शेयरों का अलॉटमेंट किया जाएगा। मंगलवार, 27 अगस्त को निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। शेयर बाजार में कंपनी की लिस्टिंग बुधवार, 28 अगस्त को हो सकती है। ऑरिएंट टेक्नोलॉजीज़ के शेयर दोनों प्रमुख मार्केट एक्सचेंज BSE और NSE पर होगी।

आईपीओ खुलने से पहले ही कंपनी के शेयरों को ग्रे मार्केट में मिल रहा अच्छा सपोर्ट

Orient Technologies के आईपीओ को खुलने से पहले ही निवेशकों का अच्छा सपोर्ट मिलता हुआ दिख रहा है। ग्रे मार्केट में कंपनी के आईपीओ की चर्चाएं हैं। शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी जीएमपी ट्रैक करने वाली वेबसाइटों के मुताबिक बुधवार, 21 अगस्त को ऑरिएंट टेक्नोलॉजीज़ के शेयर 55 रुपये के जीएमपी के साथ ट्रेड कर रहे हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement