Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. पार्क होटल्स के IPO को मिली 59.66 गुना बोलियां, लिस्टिंग से पहले GMP दे रहा बंपर कमाई के संकेत

पार्क होटल्स के IPO को मिली 59.66 गुना बोलियां, लिस्टिंग से पहले GMP दे रहा बंपर कमाई के संकेत

एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स के आईपीओ को तीसरे और आखिरी दिन बुधवार को 59.66 गुना बोलियां मिली हैं। शेयर 12 फरवरी को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।

Edited By: Pawan Jayaswal
Published : Feb 07, 2024 21:06 IST, Updated : Feb 07, 2024 21:06 IST
पार्क होटल्स- India TV Paisa
Photo:FILE पार्क होटल्स

होटल चेन ‘द पार्क’ का संचालन करने वाली कंपनी एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स के आईपीओ को तीसरे और आखिरी दिन बुधवार को 59.66 गुना बोलियां मिली हैं। करीब 920 करोड़ रुपये के आईपीओ में 3,47,61,903 शेयरों की पेशकश की गई थी। एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, आईपीओ के आखिरी दिन 2,07,38,23,392 शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RII) की कैटेगरी को 30.35 गुना बोलियां मिलीं। जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की कैटेगरी को 52.41 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इसके अलावा पात्र संस्थागत खरीदारों के लिए आरक्षित कैटेगरी को 75.14 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।

147 से 155 रुपये था प्राइस बैंड

इस आईपीओ के तहत 600 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए और 320 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (OFS) की गई। आईपीओ के लिए 147 से 155 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया था। आईपीओ से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और सामान्य कंपनी उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। इसके पहले कंपनी ने बड़े निवेशकों से 409.5 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

12 फरवरी को होगी लिस्टिंग

कंपनी के शेयर 12 फरवरी को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। 1987 में स्थापित हुई एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स लिमिटेड अब द पार्क, द पार्क कलेक्शन, जोन बाय द पार्क,जोन कनेक्ट बाय द पार्क और स्टॉप बाय ब्रांड नामों के होटलों के साथ हॉस्पिटैलिटी बिजनेस का संचालन करती है।

क्या है ग्रे मार्केट प्रीमियम

ग्रे मार्केट में एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स का शेयर अच्छे खासे प्रीमियम पर ट्रेंड करता दिखा है। बुधवार को यह शेयर 40 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा। इस अनुसार, शेयर की लिस्टिंग 25.81 फीसदी के प्रीमियम के साथ 195 रुपये पर हो सकती है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement