Highlights
- रेटगेन का शेयर 15 प्रतिशत की गिरावट के साथ लिस्ट हुआ
- रेटगेन आईपीओ को 17.41 गुना ज्यादा अभिदान मिला था
- कंपनी का बाजार मूल्यांकन 3,882.79 करोड़ रुपये था
नयी दिल्ली। रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज लि. का शेयर शुक्रवार को 425 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 15 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ सूचीबद्ध हुआ। शेयर बीएसई में निर्गम मूल्य से 14.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 364.80 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। इसके बाद यह 19.45 प्रतिशत की और गिरावट के साथ 342.30 रुपये पर आ गया। एनएसई में, इसने 360 रुपये पर पर्दापण किया जो 15.29 प्रतिशत की गिरावट को दर्शाता है।
शुरुआती कारोबार में कंपनी का बाजार मूल्यांकन 3,882.79 करोड़ रुपये था। इस महीने की शुरुआत में रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 17.41 गुना ज्यादा अभिदान मिला था। आईपीओ में 375 करोड़ रुपये तक के नये शेयर और 2,26,05,530 इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) शामिल थी, तथा मूल्य दायरा 405-425 रुपये प्रति शेयर था।
एचपी एडहेसिव्स के आईपीओ 8 गुना सब्सक्राइब्ड
एचपी एडहेसिव्स लि.के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को दूसरे दिन आठ गुना अभिदान मिला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, आईपीओ के तहत निर्धारित 25,28,500 शेयरों की तुलना में 2,03,03,100 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी को 40.29 गुना, गैर संस्थागत निवेशकों को 1.90 गुना ज्यादा अभिदान मिला जबकि योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी को 34 प्रतिशत अभिदान मिला। खुदरा निवेशकों की मजबूत प्रतिक्रिया के बाद बुधवार को आईपीओ के पहले दिन कंपनी के आईपीओ को 3.48 गुना अभिदान मिला था। कंपनी के आईपीओ में 45,97,200 तक इक्विटी शेयर शामिल हैं जिसके लिए मूल्य दायरा 262-274 रुपये प्रति शेयर है।