Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Share Market में शानदार तेजी, सेंसेक्स 400 अंक से अधिक उछला, निफ्टी लंबे समय बाद 18,000 के पार

Share Market में शानदार तेजी, सेंसेक्स 400 अंक से अधिक उछला, निफ्टी लंबे समय बाद 18,000 के पार

Share Market में शानदार तेजी, सेंसेक्स 400 अंक से अधिक उछला, निफ्टी लंबे समय बाद 18,000 के पार Share market bumper rally in second day Sensex jumped over 400 points, Nifty crossed 18,000 after a long time

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Sep 13, 2022 9:53 IST, Updated : Sep 13, 2022 10:46 IST
Share Market Live - India TV Paisa
Photo:FILE Share Market Live

Highlights

  • शुरुआती कारोबार में Nifty 18 हजार के पार
  • Stock Market का मूड पॉजिटिव बना हुआ
  • लगातार चौथे दिन फायदे में बाजार

Share Market में हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को भी शानदार तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 400 अंक से अधिक उछलकर 60 हजार के पार कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 405.03 अंक उछलकर 60,520.16 अंक पर पहुंच गया है। निफ्टी भी लंब समय के बाद 18,000 के अहम स्तर को पार कर गया है। NSE निफ्टी 119.95 अंक चढ़कर 18,056.30 अंक पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 27 में तेजी देखने को मिल रही है। सिर्फ तीन शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। बैंकिंग, आईटी और फार्मा शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है।

भारतीय बाजार में क्यों जारी है तेजी

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘घरेलू अर्थव्यवस्था में मजबूती देखी जा रही है, जो घरेलू शेयर बाजार में स्थिर वृद्धि में सहायता कर रही है। बैंक ऋण में अगस्त के दौरान सालाना आधार पर 15.5 प्रतिशत की वृद्धि से पता चलता है कि अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार आ रहा है।’’ शेयर बाजार के बेहतर प्रदर्शन का कारण मजबूत आर्थिक सुधार है। इसलिए भारतीय बाजार में लगातार तेजी देखने को मिल रही है।

वैश्विक बाजार में लगातार चौथे द‍िन तेजी

भारतीय Stock Market को वैश्विक बाजार से सपोर्ट मिल रहा है। वैश्विक बाजार कें लगातार चैथे दिन तेजी का स‍िलस‍िलाजारी रहा। सोमवार को अमेरिकी बाजार चढ़कर बंद हुए। महंगाई के आंकड़े आने से पहले अमेरिकी शेयर बाजार लगातार चौथे दिन भागा। Dow Jones अंक चढ़कर 32381 अंक पर बंद हुआ। वहीं, Nasdaq 150 अंक उछलकर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ। एशियाई बाजारों में भी तेजी का रुख देखने को मिल रहा है। कोस्पी 51 अंक तो एसजीएक्स निफ्टी 110 अंक की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है।

सोमवार को भी भारतीय बाजार में रही थी तेजी

शेयर बाजारों में सोमवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी दर्ज की गई और बीएसई सेंसेक्स करीब 322 अंक चढ़कर 60,000 अंक के पार बंद हुआ था। । वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख और बैंक, सूचना प्रौद्योगिकी तथा ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आई। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 321.99 अंक यानी 0.54 प्रतिशत की मजबूती के साथ तीन सप्ताह के उच्चस्तर 60,115.13 अंक पर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में मजबूती के साथ खुलने के बाद सेंसेक्स ऊंचे में 60,284.55 अंक तक गया और नीचे में 59,912.29 अंक तक आया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 103 अंक यानी 0.58 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 17,936.35 अंक पर बंद हुआ था। पिछले तीन कारोबारी सत्रों के दौरान सेंसेक्स में 1,086 अंक और निफ्टी में 312 अंक का उछाल आया।

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement