Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Share Market Open: सपाट शुरुआत के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी ने दिया सिग्नल

Share Market Open: सपाट शुरुआत के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी ने दिया सिग्नल

Share Market Open: चंद्रयान 3 की सफल लॉन्चिंग ने बाजार में धूम मचा दी। रुपये में मजबूती और डॉलर में कमजोरी से अर्थव्यवस्था को सहारा मिल रहा है।

Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Published : Jul 17, 2023 9:17 IST, Updated : Jul 17, 2023 13:42 IST
Share Market Open- India TV Paisa
Photo:FILE Share Market Open

Share Market in India: सेंसेक्स और निफ्टी में पिछले हफ्ते रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली थी। वीकली एक्सपायरी के दिन तो हर मिनट बाजार नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रहा था। आज सेंसेक्स 96 अंकों की उछाल के साथ 66,157 तथा निफ्टी 23 अंकों की मजबूती के साथ 19,588 पर कारोबार कर रही है। विदेशों से भारत में जारी निवेश और डॉलर के मुकाबले रुपये की मजबूती पॉजिटिव संकेत दे रहे हैं। कुछ एक्सपर्ट मानते हैं कि शेयर बाजार की दिशा इस सप्ताह कंपनियों के तिमाही नतीजों, वैश्विक रुख और विदेशी कोषों के प्रवाह से तय होगी। इस समय स्थानीय शेयर बाजार अपने रिकॉर्ड स्तर पर हैं। 

पिछले हफ्ते दिखी थी तेजी 

हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ। टॉप आईटी कंपनियों के शानदार नतीजों के चलते सेंसेक्स और निफ्टी जोरदार तेजी के साथ बंद हुए। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 500 अंक चढ़कर बंद हुआ वहीं निफ्टी में भी 150 अंकों से अधिक की तेजी दिखाई दी। शाम 3.30 बजे मार्केट क्लोजिंग के वक्त सेंसेक्स 502 अंकों की बढ़त के साथ 66,060.90  पर बंद हुआ। NSE निफ्टी की बात करें तो यह भी 150 अंकों की बढ़त दर्ज करते हुए 19,564.50 पर बंद हुआ। 

इधर से भी दब सकता है ट्रिगर

आज हफ्ते का पहला दिन है। ग्लोबल बाजारों से सुस्त संकेत मिल रहे है। एशिया में नरमी के साथ बाजार फ्लैट कारोबार कर रहे हैं। यही हाल गिफ्ट निफ्टी और डाओफ्यूचर्स का भी है शुक्रवार को अमेरिकी MARKETS मिले-जुले रहे थे। हालांकि भारतीय बाजर में तेजी देखी गई थी। वैश्विक मोर्चे पर चीन सोमवार को अप्रैल-जून तिमाही के आर्थिक वृद्धि के आंकड़े जारी करेगा। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) भारतीय बाजार में लिवाल बने हुए हैं। एफपीआई वित्तीय, वाहन, पूंजीगत सामान, रियल्टी और एफएमसीजी शेयरों में लगातार निवेश कर रहे हैं। एफपीआई की खरीदारी ने सेंसेक्स और निफ्टी को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने में मदद की है।

ये भी पढ़ें: Yearly Return के आंकड़े बता रहे कि कहां निवेश करने से होगी बंपर कमाई?

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement