Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Stock Market Live:मजबूती के साथ खुलने के बाद बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 56 अंक टूटा, निफ्टी 16,300 के नीचे

Stock Market Live:मजबूती के साथ खुलने के बाद बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 56 अंक टूटा, निफ्टी 16,300 के नीचे

सेंसेक्स 108.32 अंक की तेजी के साथ 54,578.99 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, 47.40 अंक उछलकर 16,350.50 अंक पर कारोबार कर रहा है।

Edited by: Alok Kumar @alocksone
Updated : May 10, 2022 10:21 IST
share market - India TV Paisa
Photo:FILE

share market 

Stock Market Live: शेयर बाजार की आज मजबूत शुरुआ होने के बाद फिर गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 56 अंक टूटकर 54,413.91 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी भी 16,300 के नीचे पहुंच गया है। निफ्टी 20.15 अंक टूटकर 16,281.70 अंक पर कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 108.32 अंक की तेजी के साथ 54,578.99 अंक पर खुला था। वहीं, 47.40 अंक उछलकर 16,350.50 अंक पर खुला था। बीएसई सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में 26 में तेजी देखने को मिली थी। 

अधिकतर इंडेक्स हरे निशान में खुले थे 

शेयर बाजार में मजबूती लौटने से मंगलवार के शुरुआती कारोबार में अधिकतर इंडेक्स तेजी के साथ खुले थे। निफ्टी बैंक, ऑटो, एमएमसीजी, मीडिया, रियल्टी में तेजी देखने को मिली थी। वहीं, आईटी, मेटल, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स गिरावट के साथ खुले थे। 

पांच दिन में 2000 अंक टूटा था सेंसेक्स 

वैश्विक बाजार में बिकवाली से बीते पांच कारोबारी दिन में सेंसेक्स 2000 अंक से अधिक टूट गया था। 2 मई को सेंसेक्स 55,663 अंक पर कारोबार कर रहा था। वहीं, 9 मई को बीएसई सेंसेक्स 54,470.67 अंक पर बंद हुआ था। इस तरह सेंसेक्स में 2000 अंकों से अधिक गिरावट देखने को मिली थी। बाजार में बड़ी गिरावट आने से बीते दो दिन में निवेशकों को 7 लाख करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ था। 

इन कारणों से बाजार में आई गिरावट 

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर के अनुसार, ब्याज दरों में वृद्धि और बढ़ते बॉन्ड प्रतिफल से अमेरिकी डॉलर सूचकांक में लगातार हो रही बढ़ोतरी ने निवेशकों को जोखिम लेने से रोकने का काम किया है। निवेशक सुरक्षित निवेश वाली परिसंपत्तियों का रुख करने के लिए मजबूर हो रहे हैं। इसके साथ ही शंघाई में लगे सख्त लॉकडाउन से निवेशकों की चिंता बढ़ी है। इससे एशियाई बाजारों में गिरावट आई। वहीं, अमेरिकी फेड की ओर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी से डाउ जोन्स, नैस्डैक में बड़ी गिरावट आई थी। इसका असर भारतीय बाजार पर हुआ और यहां भी बड़ी गिरावट आई। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement