1. You Are At:
  2. Hindi News
  3. पैसा
  4. बाजार
  5. Stock Market LIVE: बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी का दौर, सेंसेक्स 296 अंक चढ़ा, जानिए किन शेयरों में हुई कमाई

Stock Market LIVE: बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी का दौर, सेंसेक्स 296 अंक चढ़ा, जानिए किन शेयरों में हुई कमाई

बृहस्पतिवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 701.67 अंक यानी 1.23 प्रतिशत उछलकर 57,521.06 अंक पर बंद हुआ।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: April 29, 2022 10:48 IST
Stock Market- India TV Paisa
Photo:FILE

Stock Market

Highlights

  • शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 296 अंक से अधिक चढ़ गया
  • एक्सिस बैंक, पॉवर ग्रिड, ITC, HUL और नेस्ले लाल निशान में
  • FII ने गुरुवार को शुद्ध आधार पर 743.22 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे

Stock Market LIVE: सप्ताह की शुरुआत से जारी उतार चढ़ाव के बाद हफ्ते के आखिरी दिन बाजार मजबूती के साथ हरे निशान पर ट्रेड कर रहा है। घरेलू शेयर बाजारों में पिछले सत्र की तेजी शुक्रवार को भी कायम रही है। 

वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 296 अंक से अधिक चढ़ गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 296.45 अंक बढ़कर 57,817.51 अंक पर कारोबार कर रहा था, जबकि एनएसई निफ्टी 99.3 अंक उछलकर 17,344.35 अंक पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को शुद्ध आधार पर 743.22 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। 

इन शेयरों में हुआ नफा नुकसान

सेंसेक्स में सन फार्मा, टाटा स्टील, डॉ.रेड्डीज, इंडसइंड बैंक, एमएंडएम, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर एक्सिस बैंक, पॉवर ग्रिड, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और नेस्ले लाल निशान में थे। एशियाई बाजारों में हांगकांग, शंघाई और सियोल मध्य सत्र के सौदों में हरे रंग में कारोबार कर रहे थे। 

गुरुवार को चढ़ कर बंद हुआ था बाजार 

बृहस्पतिवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 701.67 अंक यानी 1.23 प्रतिशत उछलकर 57,521.06 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 206.65 अंक यानी 1.21 प्रतिशत चढ़कर 17,245.05 अंक पर बंद हुआ। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.2 प्रतिशत की बढ़त के साथ 107.80 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। 

Latest Business News