Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शेयर बाजार लाल निशान में खुला, सेंसेक्स 40 अंक लुढ़का, निफ्टी 18000 के ऊपर रहने में सफल

शेयर बाजार लाल निशान में खुला, सेंसेक्स 40 अंक लुढ़का, निफ्टी 18000 के ऊपर रहने में सफल

आज रिलायंस इंडस्ट्रीज के तिमाही रिजल्ट आएंगे। सेंसेक्स में शामिल 30 में 19 शेयरों में तेजी और 11 में गिरावट देखने को मिल रही है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Jan 20, 2023 9:20 IST, Updated : Jan 20, 2023 9:25 IST
शेयर बाजार- India TV Paisa
Photo:FILE शेयर बाजार

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को आज शेयर बाजार लाल निशान में खुला है। सेंसेक्स 43.88 अंक टूटकर 60,814.55 अंक पर खुला है। वहीं, एनएसई निफ्टी में कमजोरी देखने को मिल रही है। निफ्टी 24.40 अंक गिरकर 18,083.45 अंक पर कारोबार कर रहा है। वैश्विक बाजार में भी सुस्त रफ्तार देखने को मिली है। मंदी की आशंका से अमेरिकी बाजार लगातार तीसरे दिन लुढ़ककर बंद हुआ। इसका भी असर आज भारतीय बाजार पर देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि गुरुवार को हाउ जोन्स 252 अंक टूटकर बंद हुआ है। आज निवेशकों की नजर रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों पर रहेगी। आज रिलायंस इंडस्ट्रीज के तिमाही रिजल्ट आएंगे। सेंसेक्स में शामिल 30 में 19 शेयरों में तेजी और 11 में गिरावट देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में बैंकिंग, आईटी और एफएमसीजी के शेयरों में गिरावट है। 

निफ्टी 50 की शुरुआती चाल

निफ्टी

Image Source : FILE
निफ्टी

कल भी टूटकर बंद हुआ था बाजार 

शेयर बाजार में दो दिन की तेजी के बाद गुरुवार को ब्रेक लग गया था। बीएसई सेंसेक्स 187 अंक से अधिक टूटकर बंद हुआ था। वैश्विक बाजार में कमजोर रुख के साथ विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी से बाजार नुकसान में रहा। अमेरिका में कमजोर उपभोक्ता आंकड़े और केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के नीति-निर्माताओं के नीतिगत दर को लेकर आक्रामक बयान से बाजार नीचे आया। डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में गिरावट से भी घरेलू बाजार पर असर पड़ा। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 187.31 अंक की गिरावट के साथ 60,858.43 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 57.50 अंक यानी 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,107.85 अंक पर बंद हुआ था। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement