Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 62 हजार के करीब पहुंचा, अडाणी ग्रुप के स्टॉक्स झूमे

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 62 हजार के करीब पहुंचा, अडाणी ग्रुप के स्टॉक्स झूमे

बीएसई सेंसेक्स 105.47 अंक की मजबूती के साथ 61,973.46 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई निफ्टी 50 44.15 अंक की तेजी के साथ 18,359.10 अंक पर पहुंच गया है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : May 26, 2023 9:20 IST, Updated : May 26, 2023 9:28 IST
शेयर बाजार- India TV Paisa
Photo:PTI शेयर बाजार

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। बीएसई सेंसेक्स 105.47 अंक की मजबूती के साथ 61,973.46 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई निफ्टी 50 44.15 अंक की तेजी के साथ 18,359.10 अंक पर पहुंच गया है। आज भारतीय बाजार को अडाणी ग्रुप के स्टॉक्स से मिल रहा है। ग्रुप के 10 के 10 कंपनियों के स्टॉक्स में तेजी देखने को मिल रही है।  सेंसेक्स में शामिल 30 में से 21 शेयरों में तेजी और 9 में गिरावट देखने को मिल रही है। सबसे अधिक तेजी टाटा एलेक्सी में है। वहीं निफ्टी 50 में बजाज Auto के स्टॉक में 2.95 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। आईटीसी का स्टॉक भी अपने 52 वीक हाई को पार करते हुए 442 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। आपको बता दें कि गरुवार को कारोबार के अंतिम घंटे में खरीदारी रहने से सूचकांक गिरावट से उबरने में सफल रहे और एक दिन के अंतराल के बाद फिर से चढ़कर बंद हुए थे। बीएसई का सेंसेक्स 98.98 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61,872.62 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 61,934.01 अंक तक गया और नीचे में 61,484.66 अंक तक आया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक निफ्टी भी 35.75 अंक यानी 0.20 प्रतिशत के लाभ के साथ 18,321.15 अंक पर बंद हुआ था। 

अडाणी ग्रुप के स्टॉक्स में आज भी तेजी 

अडाणी ग्रुप के स्टॉक्स में आज भी तेजी

Image Source : FILE
अडाणी ग्रुप के स्टॉक्स में आज भी तेजी

शुरुआती कारोबार में निफ्टी की चाल 
शुरुआती कारोबार में निफ्टी की चाल

Image Source : NSE
शुरुआती कारोबार में निफ्टी की चाल

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement