Thursday, May 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शेयर बाजार में लगातार छठे ट्रेडिंग डे रही तेजी, सेंसेक्स 348 अंक उछला, निवेशकों की संपत्ति करीब 3 लाख करोड़ बढ़ी

शेयर बाजार में लगातार छठे ट्रेडिंग डे रही तेजी, सेंसेक्स 348 अंक उछला, निवेशकों की संपत्ति करीब 3 लाख करोड़ बढ़ी

सेंसेक्स में शामिल 30 में से 25 शेयरों में तेजी और 5 में गिरावट रही। बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयरों में अच्छी तेजी रही।

Alok Kumar Edited By: Alok Kumar @alocksone
Updated on: April 27, 2023 15:45 IST
शेयर बाजार- India TV Paisa
Photo:FILE शेयर बाजार

भारतीय शेयर बाजारमें गुरुवार को लगातार छठे ट्रेडिंग डे तेजी रही। वीकली एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई थी। हालांकि, कारोबार बढ़ने के साथ बाजार में मजबूती बढ़ी। बाजार बंद होने पर बीएसई सेंसेक्स 348.80 अंक चढ़कर 60,649.38 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी 101.45 अंक की तेजी के साथ 17,915.05 अंक पर पहुंच गया। इसके साथ ही एनएसई निफ्टी लंबे समय के बाद 18,000 के अहम स्तर के करीब पहुंच गया है। जानकारों का कहना है कि अगर निफ्टी 18 हजार के लेवल को ब्रेक करता है तो बाजार में और बड़ी तेजी देखने को मिलेगी। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 25 शेयरों में तेजी और 5 में गिरावट रही। बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयरों में अच्छी तेजी रही। इसके अलावा आईटीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, रिलायंस, टाइटन समेत तमाम दिग्गज कंपनियों के स्टाॅक में अच्छी तेजी दर्ज की गई।

चार दिन में निवेशकों की संपत्ति करीब 3 लाख करोड़ बढ़ी 

बाजार में तेजी जारी रहने से शेयर मार्केट निवेशकों की संपत्ति बीते चार दिन में करीब तीन लाख करोड़ बढ़ गई है। दरअसल, 21 अप्रैल को जब बाजार बंद हुआ तो बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का पूंजीकरण 2.66 लाख करोड़ था। वहीं आज जब बाजार बंद हुआ तो बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का पूंजीकरण बढ़कर 2.69 लाख करोड़ रुपये हो गया। इस तरह निवेशकों की संपत्ति करीब 3 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement