Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Vraj Iron and Steel के शेयर की लिस्टिंग 16 प्रतिशत प्रीमियम के साथ हुई, जानें शेयर भाव

Vraj Iron and Steel के शेयर की लिस्टिंग 16 प्रतिशत प्रीमियम के साथ हुई, जानें शेयर भाव

आईपीओ में गैर-संस्थागत निवेशक कोटा 208.81 गुना सब्सक्राइब हुआ, जबकि क्यूआईबी (योग्य संस्थागत खरीदार) हिस्से को 163.90 सब्सक्रिप्शन मिले। इसके अलावा, खुदरा निवेशक कैटेगरी को 54.93 गुना सब्सक्रिप्शन मिले।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jul 03, 2024 11:42 IST, Updated : Jul 03, 2024 11:42 IST
 कंपनी के आईपीओ के आखिरी दिन यानी 28 जून की बोली 119 गुना अधिक थी। - India TV Paisa
Photo:VRAJ IRON AND STEEL कंपनी के आईपीओ के आखिरी दिन यानी 28 जून की बोली 119 गुना अधिक थी।

जिन निवेशकों को व्रज आयरन एंड स्टील आईपीओ में शेयर अलॉट हुए थे, उनके लिए बुधवार का दिन पॉजिटिव रहा। एनएसई और बीएसई पर व्रज आयरन एंड स्टील के शेयर की कीमत 240 रुपये प्रति शेयर पर खुली, जो इश्यू प्राइस 207 रुपये से 15.94% अधिक है। कंपनी के आईपीओ के आखिरी दिन यानी 28 जून की बोली 119 गुना अधिक थी। इस आईपीओ में गैर-संस्थागत निवेशक कोटा 208.81 गुना सब्सक्राइब हुआ, जबकि क्यूआईबी (योग्य संस्थागत खरीदार) हिस्से को 163.90 सब्सक्रिप्शन मिले। इसके अलावा, खुदरा निवेशक कैटेगरी को 54.93 गुना सब्सक्रिप्शन मिले।

एंकर निवेशकों से 51 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाए

खबर के मुताबिक, व्रज आयरन एंड स्टील ने बीते 25 जून को घोषणा की थी कि उसने बड़े निवेशकों यानी एंकर निवेशकों से 51 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाए हैं। लाइवमिंट की खबर के मुताबिक,  व्रज आयरन एंड स्टील के 15 प्रतिशत शेयर गैर-संस्थागत संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए, 50 प्रतिशत योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए और 35 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व थे। व्रज आयरन आईपीओ ग्रे मार्केट प्रीमियम +50 है।

व्रज आयरन आईपीओ

व्रज आयरन एंड स्टील आईपीओ की कीमत ₹171 करोड़ है। यह पूरी तरह से 8,260,870 इक्विटी शेयर का एक फ्रेश इश्यू है। रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) के मुताबिक, बिक्री के लिए कोई ऑफर (ओएफएस) कम्पोनेंट नहीं है। कंपनी आईपीओ से मिली राशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट संचालन और बिलासपुर साइट पर एक विस्तार परियोजना के लिए करने की योजना बना रही है। कंपनी आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट परिचालन और बिलासपुर साइट पर विस्तार परियोजना के लिए करने की योजना बना रही है।

व्रज आयरन एंड स्टील, व्रज ब्रांड के तहत, फर्म स्पंज आयरन, एम.एस. बिलेट्स और टीएमटी बार बनाती है। कंपनी अब छत्तीसगढ़ में रायपुर और बिलासपुर में दो औद्योगिक सुविधाओं में 52.93 एकड़ जगह का उपयोग करती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement