Tuesday, October 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. कमाना है पैसा तो यहां है मौका! ये IPO बोली के लिए आज से खुला, जानें सबकुछ

कमाना है पैसा तो यहां है मौका! ये IPO बोली के लिए आज से खुला, जानें सबकुछ

आईपीओ में कम से कम एक लॉट की बोली लगाने के लिए 14,964 रुपये की जरूरत होगी। इसमें प्रति 87 शेयर का एक लॉट है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Updated on: September 13, 2024 9:48 IST
कंपनी ने आईपीओ के लिए 163-172 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। - India TV Paisa
Photo:FILE कंपनी ने आईपीओ के लिए 163-172 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है।

मल्टी-मॉडल, रेल-केंद्रित, 4PL एसेट-लाइट लॉजिस्टिक्स कंपनी वेस्टर्न कैरियर्स (इंडिया) लिमिटेड का आईपीओ सब्सक्रिप्शन (बोली) के लिए शुक्रवार से खुल गया है। इस आईपीओ के लिए बोली 13 सितंबर से लेकर 18 सितंबर 2024 तक ओपन है। इस आईपीओ में कम से कम एक लॉट की बोली लगाने के लिए 14,964 रुपये की जरूरत होगी। इसमें प्रति 87 शेयर का एक लॉट है। वेस्टर्न कैरियर्स आईपीओ का इश्यू साइज 492.88 करोड़ रुपये है। कंपनी ने इसके लिए 163-172 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। 

एंकर निवेशकों से 148 करोड़ रुपये जुटाए

खबर के मुताबिक, इस आईपीओ के लिए बोली शुरू होने से पहले ही वेस्टर्न कैरियर्स (इंडिया) लिमिटेड ने एंकर निवेशकों से 148 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, कंपनी ने 15 एंकर निवेशकों को ₹172 के ऊपरी मूल्य बैंड पर 85,96,743 शेयर आवंटित किए हैं। कोटक महिन्द्रा, मोतीलाल ओसवाल, आदित्य बिड़ला सन एंकर बुक राउंड में भाग लेने वालों में शामिल थे। इस आईपीओ के लिए शेयर 15% गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए, 35% खुदरा निवेशकों के लिए और 50% योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए रिजर्व रखा गया है। आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है, जबकि बुक-रनिंग लीड मैनेजर जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड हैं। 

कंपनी का फाइनेंशियल रिजल्ट

कंपनी ने पिछले कुछ वर्षों में परिचालन (ऑपरेशन) से होने वाले राजस्व और कर पश्चात लाभ (पीएटी) में लगातार बढ़ोतरी देखी है। Groww के मुताबिक, परिचालन से होने वाला राजस्व वित्त वर्ष 2020 में 1,067.29 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2021 में 1,110.11 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2022 में 1,470.87 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पीएटी वित्त वर्ष 2020 में 35.86 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2021 में 44.53 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2022 में 61.13 करोड़ रुपये हो गया।

क्या करती है वेस्टर्न कैरियर्स

वेस्टर्न कैरियर्स एंड-टू-एंड एकीकृत लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन प्रदान करती है और सप्लाई चेन में मूल्यवर्धित सेवाएं प्रदान करती है। वेस्टर्न कैरियर्स अपने ग्राहकों की विशिष्ट आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए समाधान और दावे प्रदान करता है, जिसमें इन्वेंट्री प्लानिंग, वेयरहाउस प्लानिंग और प्रबंधन, और कार्गो और मटेरियल हैंडलिंग और पैकेजिंग जैसे विकल्प शामिल हैं। कंपनी कस्टम हाउस क्लीयरेंस, प्री-शिपमेंट इंस्पेक्शन और कंटेनराइजेशन सेवाएं भी प्रदान करती है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement