Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. Good News: अब मिलेगा दोगुना डेटा और डबल स्पीड, 1 मार्च से इस कंपनी ने बदल दिए अपने प्लान

Good News: अब मिलेगा दोगुना डेटा और डबल स्पीड, 1 मार्च से इस कंपनी ने बदल दिए अपने प्लान

भारत के सभी सर्कल में फाइबर (FTTH) ब्रॉडबैंड प्लान्स में संशोधन का ऐलान किया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : February 26, 2021 16:15 IST
BSNL- India TV Paisa

BSNL

आज के समय में इंटरनेट डाटा को ही भविष्य का ईंधन कहा जा रहा है। भारत में सरकार तेज इंटरनेट प्रदान करने के लिए प्रयास कर रही है। वहीं निजी कंपनियां भी कम कीमत में तेज इंटरनेट सेवा प्रदान करने की कोशिश कर रही हैं। इस बीच खबर है कि सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) भी अपने प्लान में बदलाव लाते हुए तेज इंटरनेट सेवा प्रदान कर रही है। 

बीएसएनएल ने भारत के सभी सर्कल में फाइबर (FTTH) ब्रॉडबैंड प्लान्स में संशोधन का ऐलान किया है। कुछ प्लान्स के नाम बदल दिए गए हैं, तो कुछ प्लान के बेनेफिट्स में बदलाव किया गया है। टेलीकॉम कंपनी द्वारा किया गया यह बदलाव 1 मार्च से लागू हो सकता है। केरला टेलिकॉम की रिपोर्ट के अनुसार BSNL ने अपने 500GB CUL ब्रॉडबैंड प्लान के नाम को बदलकर Fibre TB कर दिया है। इस प्लान में 100Mbps की डाउनलोड स्पीड में 1,000 जीबी हाई-स्पीड डेटा मुहैया कराया जाएगा। जबकि मौजूदा प्लान में 500 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलता है। स्पीड बढ़ने के बाद भी प्लान की कीमत अभी भी 777 रुपये ही रहेगी। 

वहीं 779 रुपये प्रति महीने वाला Super Star 300 प्लान का नाम Super Star-1 कर दिया जाएगा। नए प्लान के तहत आपको 100Mbps की डाउनलोड स्पीड में 1,000 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलेगा, जिसमें फिलहाल आपको अभी 300 जीबी डेटा बेनेफिट मिल रहा है।

Fibre Value Plus प्लान में 1,500 जीबी डेटा 150Mbps स्पीड पर प्रदान किया जाएगा। वर्तमान में, इसमें 600 जीबी डेटा 100Mbps की स्पीड पर प्राप्त होता है। इस प्लान की कीमत भी 849 रुपये प्रति महीना ज़ारी रहने वाली है। Super Star-2 प्लान में 2,000जीबी डेटा 150Mbps की स्पीड पर प्राप्त होगा। जबकि इस समय इस प्लान में 100Mbps की स्पीड में 500 जीबी डेटा मिलता है। इसकी कीमत 949 रुपये प्रति महीना ही रहेगी।

रिपोर्ट बताती है कि 750GB CULभारत फाइबर प्लान का नाम बदलकर Fibre Premium Plus कर दिया जाएगा। नाम बदलने के अलावा, इस प्लान में कुछ नहीं बदलने वाला, इसमें आपको 200Mbps की स्पीड पर 3,300GB डेटा मिलेगा जिसकी कीमत 1,277 रुपये प्रति महीना ही होगी। FUP सीमा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 15Mbps हो जाएगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement