नई दिल्ली। आधार कार्ड भारतीय नागरिकों का एक अहम दस्तावेज है, जिसका इस्तेमाल सरकारी, गैर सरकारी योजनाओं और सेवाओं को पाने के लिए पहचान पत्र के रूप में होता है। बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज होने के कारण अक्सर लोग इसके गलत इस्तेमाल की संभावनाओं को लेकर आशंकित रहते हैं। लगातार बढ़ते धोखाखड़ी के मामलों को देखते हुए सरकार भी लगातार ऐसे कदम उठाती रहती है जिससे आधार जैसे सरकारी दस्तावेजों को और सुरक्षित बनाया जा सके। यूआईडीएआई ने भी ऐसी एक खास सुविधा प्रदान की है जिसकी मदद से आप अपने आधार के गलत इस्तेमाल की संभावनाओं को खत्म कर सकते हैं। ये सुविधा है आधार को लॉक करना।
कैसे करें आधार नंबर को लॉक
- सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर जायें
- आधार सेवाओं में लॉक/अनलॉक बायोमैट्रिक्स विकल्प पर जायें
- चेकबॉक्स को टिक करें, और लॉक/अनलॉक बायोमैट्रिक्स को क्लिक करें
- 12 नंबर का आधार कार्ड और कैप्चा दर्ज करें, और ओटीपी भेजने के लिए क्लिक करें
- ओटीपी आपके दिये गये रजिस्टर्ड मोबाइल पर आयेगा, जिसे दी गयी जगह पर दर्ज करें
- ओटीपी सबमिट करने के बाद Enable locking feature पर क्लिक करें, इसके साथ ही आपके बायोमैट्रिक लॉक हो जायेंगे।
कैसे करें आधार नंबर को अनलॉक
- अनलॉक करने के लिये इसी प्रक्रिया में एक बार फिर 12 नंबर का आधार कार्ड और कैप्चा दर्ज करें, और ओटीपी भेजने के लिए क्लिक करें
- ओटीपी दर्ज करने के साथ ही आपके सामने disable locking feature का विकल्प आयेगा, जिसे क्लिक करने के साथ ही आपका नंबर अनलॉक हो जायेगा और आप उसका इस्तेमाल कर सकेंगे।
SMS के जरिये कैसे करें नंबर लॉक
- आधार नंबर लॉक करने के लिए अपने फोन से पहले 1947 पर GETOTPXXXX (आधार के अंतिम 4 नंबर) लिखकर SMS भेजें
- SMS भेजने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आयेगा
- ओटीपी मिलने के बाद आपको दोबारा 1947 पर इस क्रम में SMS करना होगा- LOCKUIDXXXXYYYYYY- जहां XXXX आपके आधार नंबर के आखिरी 4 अंक और YYYYYY 6 अंक का ओटीपी होगा। ओटीपी मैच होने के साथ ही आपका आधार नंबर लॉक हो जायेगा।
कैसे करें आधार नंबर अनलॉक
- आधार नंबर अनलॉक करने के लिए एक बार फिर से अपने फोन से GETOTP आधार नंबर के साथ लिखकर 1947 पर भेजें
- ओटीपी आने के बाद उसे UNLOCKUID आधार नंबर के साथ लिखकर दोबारा 1947 नंबर पर भेजें इतना करते ही आपका आधार कार्ड अनलॉक हो जाएगा
- आपको पहले UNLOCKUID फिर आधार नंबर के आखिरी 4 अंक और फिर ओटीपी लिखकर SMS करना होगा।
क्या होगा फायदा
लॉक होने की वजह से कोई आपके आधार नंबर का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा। हालांकि जब आप अपने लिये आधार नंबर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो पहले आप नंबर को अनलॉक कर सकते हैं, जिसके बाद सेवा मिलने के बाद उसे फिर लॉक कर सकते हैं, जिससे आपके आधार का गलत इस्तेमाल होने का जोखिम खत्म हो जायेगा।