Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. दूध बेचकर महिलाएं बनीं लखपति, अमूल ने जारी की टॉप-10 महिला उद्यमियों की लिस्‍ट

दूध बेचकर महिलाएं बनीं लखपति, अमूल ने जारी की टॉप-10 महिला उद्यमियों की लिस्‍ट

Meet 10 millionaire rural women entrepreneurs poured milk worth lacs of rupees आरएस सोढी ने ट्वीट कर कहा कि इन महिला उद्यमियों ने 2019-20 के दौरान लाखों रुपए का दूध बेचा है। गुजरात में ऐसी लाखों महिला उद्यमी हैं, जो दूध से अपनी किस्मत बदल रही हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : August 19, 2020 11:38 IST
Meet 10  millionaire rural women entrepreneurs poured milk worth lacs of rupees- India TV Paisa
Photo:TIMESOFINDIA

Meet 10  millionaire rural women entrepreneurs poured milk worth lacs of rupees

नई दिल्‍ली। दूध का कारोबार बड़े फायदे का सौदा है। गुजरात में महिलाएं दूध बेचकर लखपति बन गई हैं। अमूल डेयरी के चेयरमैन आरएस सोढी ने बुधवार को 10 लखपति ग्रामीण महिला उद्यमियों की एक लिस्‍ट जारी की है, जिन्‍होंने वित्‍त वर्ष 2019-20 में अमूल को दूध बेचकर लाखों रुपए की कमाई की है। यह सभी महिलाएं डेयरी और पशुपालन के कारोबार में लगी हुई हैं। आरएस सोढी ने ट्वीट कर कहा कि इन महिला उद्यमियों ने 2019-20 के दौरान लाखों रुपए का दूध बेचा है। गुजरात में ऐसी लाखों महिला उद्यमी हैं, जो दूध से अपनी किस्‍मत बदल रही हैं।   

आरएस सोढी ने जो टॉप-10 ग्रामीण महिला उद्यमियों की लिस्‍ट जारी की है, उसमें पहले नंबर पर चौधरी नवलबेन हैं, जिन्‍होंने 2019-20 में 221595.6 किलोग्राम दूध बेचकर 87,95,900.67 रुपए की कमाई की है। दूसरे नंबर पर मालवी कनूबेन रावताभाई हैं, जिन्‍होंने 250745.4 किलोग्राम दूध के जरिये 73,56,615.03 रुपए अर्जित किए। तीसरे नंबर पर छावड़ा हंसाबा हिम्‍मतसिंह हैं, जिन्‍होंने 268767 किलोग्राम दूध एकत्रित कर 72,19,405.52 रुपए की आय अर्जित की है।

Meet 10  millionaire rural women entrepreneurs poured milk worth lacs of rupees

Image Source : TWITTER/AMUL
Meet 10  millionaire rural women entrepreneurs poured milk worth lacs of rupees

चौथे नंबर पर लोह गंगाबेन गणेशभाई हैं, इन्‍होंने 199306 किलोग्राम दूध से 64,46,475.59 रुपए हासिल किए हैं। पांचवें नंबर पर रावबड़ी देविकाबेन हैं, जिन्‍होंने 179632 किलोग्राम दूध से 62,20,212.56 रुपए कमाए हैं। छठवें स्‍थान पर लीलाबेन राजपूत हैं, इन्‍होंने 225915.2 किलोग्राम दूध बेचकर 60,87,768.68 रुपए कमाए। सातवें नंबर पर बिसमिल्‍लाहबेन उमतिया हैं, इन्‍होंने 195909.6 किलोग्राम दूध से 58,10,178.85 रुपए हासिल किए।

आठवें नंबर पर सजीबेन चौधरी हैं, जिन्‍होंने 196862.6 किलोग्राम दूध अमूल को बेचा और 56,63,765.68 रुपए की कमाई की। नौवें नंबर पर नफीसाबेन अगलोदिया हैं, जिन्‍होंने 195698.7 किलोग्राम दूध से 53,66,916.64 रुपए की आय अर्जित की। दसवें नंबर पर लीलाबेन धुलिया रहीं, जिन्‍होंने 179274.5 किलोग्राम दूध एकत्रित कर 52,02,396.82 रुपए की कमाई की।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement