Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. PM kisan Samman Nidhi के तहत यहां किसानों को मिलेंगे सालाना 10 हजार रुपए, आप भी करें ऐसे आवेदन

PM kisan Samman Nidhi के तहत यहां किसानों को मिलेंगे सालाना 10 हजार रुपए, आप भी करें ऐसे आवेदन

PM Kisan Samman Nidhi Yojana में केंद्र सरकार किसानों को एक वित्त वर्ष में 6000 रुपए तीन बराबर किस्तों में देती है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : October 15, 2020 13:24 IST
PM Kisan Samman nidhi yojana farmers will get 10,000 Rs in this state- India TV Paisa
Photo:FILE PHOTO

PM Kisan Samman nidhi yojana farmers will get 10,000 Rs in this state

नई दिल्‍ली। केंद्र की मोदी सरकार ने वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने का लक्ष्‍य तय किया है। इस लक्ष्‍य को हासिल करने के लिए केंद्र सरकार ने एक महत्‍वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना (Pradhanmantri Kisan Samman Nidhi Scheme) की भी शुरुआत की है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना में केंद्र सरकार किसानों को एक वित्‍त वर्ष में 6000 रुपए तीन बराबर किस्‍तों में देती है। यह रकम किसानों के बैंक खातों में सीधे जमा किया जाता है। अब मध्‍य प्रदेश में मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नेतृत्‍व वाली सरकार ने किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए मुख्‍यमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना का ऐलान किया है। इस योजना के तहत पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानों को राज्‍य सरकार एक साल में 4000 रुपए की मदद दो बराबर किस्‍तों में देगी।  

मध्य प्रदेश के किसानों को मिलेंगे सालाना 10,000 रुपए

मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक चुनावी रैली में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि अब मध्य प्रदेश के किसानों को राज्य सरकार की तरफ से सीएम किसान योजना के तहत हर साल 4,000 रुपए की आर्थिक सहायता की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह मदद पीएम किसान योजना में मिलने वाली 6 हजार रुपए के अलावा होगी। यानी अब मध्य प्रदेश के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के 6,0000 रुपए और मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से 4,000 रुपए  मिलाकर 10,000 मिलेंगे।

बंगाल के 70 लाख किसानों को नहीं मिल रहा पैसा

देश के एक बड़े राज्य पश्चिम बंगाल के करीब 70 लाख किसान इसके लाभ से वंचित हैं। राज्य की ममता सरकार ने मोदी सरकार की इस योजना को अपने राज्य में लागू नहीं किया है। अब किसान सम्मान निधि योजना की अगली किश्त दिसंबर में आने वाली है। लेकिन अब भी ऐसी कोई उम्मीद नहीं दिख रही कि ममता सरकार इस योजना को अपने यहां लागू करेगी। वैसे पश्चिम बंगाल के अलावा देश में अब भी ऐसे लाखों किसान हैं जिन्होंने इस योजना के तहत लाभ पाने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है।

ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं
  • वेबसाइट पर राइड हैंड साइड में Farmers Corner बना हुआ है। इसी कॉर्नर में किसानों से जुड़ी हर सेवा का लिंक है
  • यहां पर आपको न्यू फार्मर्स रजिस्ट्रेशन, एडिट आधार फेल्योर रिकॉर्ड्स, बेनीफिशियरी स्टेटस, बेनीफिशियरी लिस्ट जैसे तमाम लिंक हैं
  • इसमें आपको सबसे पहले न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा
  • इस पेज पर जाते ही आपको रजिस्ट्रेशन वाला पेज दिखेगा, जिसमें आपको अपना आधार नंबर डालना होगा। इसके साथ कैप्चा डालना होगा
  • इसके बाद आप बताए गए निर्देशों के हिसाब से आगे बढ़ते जाइए और कुछ ही स्टेप्स में आपका रिजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement