Saturday, September 07, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. PM Kisan: 2000 रुपए के लिए इन नंबर पर करें कॉल, मिल जाएगा पैसा

PM Kisan: 2000 रुपए के लिए इन नंबर पर करें कॉल, मिल जाएगा पैसा

पीएम किसान योजना की किस्त अगर आपके पास खाते में अबतक नही आई है तो इसके लिए क्या करना है इसकी जानकारी हम आपको देंगे। पीएम किसान की 8वीं किस्त के 2000 रुपए 9.5 करोड़ किसानों के खाते में पहुंच चुके है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: June 03, 2021 17:58 IST
PM Kisan: 2000 रुपए के लिए इन नंबर पर करें कॉल, मिल जाएगा पैसा- India TV Paisa
Photo:FILE

PM Kisan: 2000 रुपए के लिए इन नंबर पर करें कॉल, मिल जाएगा पैसा

नई दिल्ली: पीएम किसान योजना की किस्त अगर आपके पास खाते में अबतक नही आई है तो इसके लिए क्या करना है इसकी जानकारी हम आपको देंगे। पीएम किसान की 8वीं किस्त के 2000 रुपए 9.5 करोड़ किसानों के खाते में पहुंच चुके है। लेकिन अगर कुछ किसान ऐसे भी है जिनके खाते में पैसे नही आए है। ऐसे में आपको परेशान होने की जरुरत नही है। हम आपको बताएंगे आप सीधा इस संबंध में मंत्रालय से कैसे संपर्क कर सकते है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojna) के तहत पात्र लाभार्थी किसान परिवारों को 6000 रुपये प्रति वर्ष का वित्तीय लाभ प्रदान किया जाता है, जो चार-चार महीने की अवधि में 2000 रुपये की तीन समान किस्तों में दिया जाता है। यह रकम सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में डाली जाती है। आज से पहले, इस योजना के तहत अब तक किसान परिवारों को 1.15 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की सम्मान राशि हस्तांतरित की जा चुकी है।

इन नंबर पर करें कॉल

  1. पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
  2. पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
  3. पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
  4. पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
  5. पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
  6. ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in

किस गलती के कारण रुकता है पैसा

अक्सर किसी डाक्यूमेंट में कोई कमी रहने के चलते पैसा अटक जाता है। सबसे सामान्य गलतियों में आधार, अकाउंट नंबर और बैंक अकाउंट नंबर में गलती सामने आती है। अगर ऐसा हुआ तो आपको आने वाली किस्तें भी नहीं मिल पाएंगी। आप कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) जाकर इन गलतियों को सुधार सकते हैं। हालांकि इन गलतियों को आप घर बैठे सुधार सकते हैं। हम आपको घर बैठे गलतियां सुधारने का तरीका बता रहे हैं। 

  1. PM-Kisan Scheme की ऑफिशियल वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाएं। इसके फार्मर कॉर्नर के अंदर जाकर Edit Aadhaar Details ऑप्शन पर क्लिक करें।
  2. आप यहां पर अपना आधार नंबर दर्ज करें। इसके बाद एक कैप्चा कोड डालकर सबमिट करें।
  3. अगर आपका केवल नाम गलत होता है यानी कि अप्लीकेशन और आधार में जो आपका नाम है दोनों अलग-अलग है तो आप इसे ऑनलाइन ठीक कर सकते हैं।
  4. अगर कोई और गलती है तो इसे आप अपने लेखपाल और कृषि विभाग कार्यालय में संपर्क करें।
  5. इसे अलावा वेबसाइट पर दिए गए Helpdesk ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप आधार नंबर, अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर एंटर करने के बाद जो भी गलतियां हैं, उन्हें सुधार सकते हैं।जैसे आधार नंबर में सुधार, स्पेलिंग में गलती ऐसी तमाम गलतियों को ठीक किया जा सकता है।
  6. आपके पैसे क्यों अटक गए हैं, इसकी भी जानकारी मिल जाएगी, ताकि आप गलतियों को सुधार सकें।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement