Tuesday, December 10, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. ट्रैफिक चालान से बचने का तरीका, बस करें यह काम

ट्रैफिक चालान से बचने का तरीका, बस करें यह काम

ट्रैफिक चालान से बचने का तरीके आज हम आपको बताने जा रहे है। चालान इसलिए काटा जाता है ताकि हम सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : July 25, 2021 20:19 IST
ट्रैफिक चालान से बचने का तरीका, बस करें यह काम- India TV Paisa

ट्रैफिक चालान से बचने का तरीका, बस करें यह काम

नई दिल्ली: ट्रैफिक चालान से बचने का तरीके आज हम आपको बताने जा रहे है। चालान इसलिए काटा जाता है ताकि हम सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें। अगर आप भी मोटरसाइकिन, कार, ट्रक या अन्य किसी भी तरह का वाहन चलाते है तो आपको चालान को लेकर इस जानकारी का होना बेहद जरुरी है ताकि आपका नुकसान ना हो। लेकिन सबसे पहले यह आपको चेतावनी देते चले कि वाहन चालते समय नियमों का पालन अवश्य करें। बहुत बार ऐसा देखा गया है कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी गलत तरीके से आपका चालान काट देते है या वो पुलिसकर्मी चालान काटते कि बात करते है जिनके पास अधिकार भी नही है। ऐसे में हम आपको बताने वाले है आप गलत तरीके से काटे जा रहे चालान से कैसे बचें।

ओवरस्पीडिंग को लेकर ट्रैफिकपुलिकर्मी आपको रोकते है जबकि आप तय स्पीड में अपना वाहन चला रहे थे। पुलिसकर्मी को गाड़ी की संख्या को लेकर कुछ गलतफहमी हुई और रोकना किसी और गाड़ी को था और गलती से आपको रोक लिया गया। गलतफहमी के कारण मशीन से आपका चालान भी काट दिया जाता है। अब आपको इस स्थिती में करना यह है कि पुलिसकर्मी से कोर्ट का चालान करने की बात कहनी है ताकि ओवरस्पीडिंग का सबूत पुलिस को दिखाना पड़ेगा और ऐसा नही करने पर कोर्ट द्वारा आपका चालान माफ हो जाएगा। आपको कोई पैसा नही देना होगा। 

ट्रैफिक पुलिस आपका गलत तरीके से चालान काटती है तो इसका मतलब कतई नहीं कि आपको चालान भरना ही पड़ेगा। ट्रैफिक पुलिस का चालान कोर्ट का आदेश नहीं है। इसे कोर्ट में चुनौती दी जा सकती है। ऐसे में अगर आपका गलत चालान ट्रैफिक पुलिस काट रही है तो उस समय उन्हें ऐसा करने से उन्हें रोके नहीं लेकिन बाद में कोर्ट में जाकर उसे चुनौती देकर आप चालान से बच सकते है। 

इसके आलावा आपका चालान 100 नंबर की पीसीआर वाले पुलिसकर्मी नही काट सकते है उनको यह अधिकार नही है। अगर आपका सामना कभी इनसे हो जाएं और वह नाजायज तरीके से चालान काटने की बात कहने लगे तो आपको डरने की जरुरत नही। बल्की उनसे उल्टा आपको सवाल करना है कि मैं चालान भरने के लिए तैयार हूं पर क्या आपके पास चालान काटने का अधिकार है? दरअसल 100 नंबर जिनपर लिखा रहता है उन पीसीआर का काम कानून व्यवस्था कायम रखना, गशत लगाने का होता है। चालान सिर्फ ट्रैफिक पुलिस ही काट सकती है। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करें और जहां आपकी गलती ना हो वहां डरे नही और सवाल करें ताकि आपका नुकसान ना हो। 

ट्रैफिक चालान से बचने का तरीका

  • समय पर अपने वाहन के कागज रिन्यू करवाते रहें।
  • गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) हमेशा साथ रखें।
  • गाड़ी के सभी पेपर्स हमेशा अपने साथ रखें।
  • बिना ड्राइविंग लाइसेंस के बिलकुल भी गाड़ी न चलायें।
  • गाड़ी की इंश्योरेंस पॉलिसी की एक कॉपी हमेशा साथ रखें।
  • गाड़ी का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट समय पर करवाएं।
  • स्पीड लिमिट का हमेशा ध्यान रखें, इससे आप खुद भी सुरक्षित रहेंगे।
  • कार में बैठने बाद सीट बेल्ट जरूर पहने और उसके बाद ही कार स्टार्ट करें।
  • बिना हेलमेट के टू-व्हीलर्स बिलकुल न चलायें, हमेशा ISI मार्क हेलमेट का ही इस्तेमाल करें।
  • शराब पीकर गाड़ी बिल्कुल न चलाएं। 
  • गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात नहीं करें।
  • 18 साल से कम आयु के लोगों को कोई भी वाहन नहीं चलाना चाहिए।
  • गाड़ी में ओवरलोडिंग करने से बचें।
  • गाड़ी के सभी दस्तावेज हमेशा अपने साथ रखें। 
  • स्कूटर/बाइक पर दो से ज्यादा लोग न बैठें।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement