Saturday, April 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. इन दो तरीकों से कैंसिल होती है अमेजन प्राइम की मेंबरशिप, यहां जानिए पूरा प्रोसेस

इन दो तरीकों से कैंसिल होती है अमेजन प्राइम की मेंबरशिप, यहां जानिए पूरा प्रोसेस

पहली बार ऑफर में डिस्काउंट मिलने पर लोग अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन ले लेते हैं। इसे कैंसिल या डीएक्टिवेट कैसे करें इसके बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी होती है। इसे 2 तरह से बहुत ही आसानी से कैंसिल किया जा सकता है। इसके अलावा अगर सब्सक्रिप्शन एक्सपायर होने में ज्यादा समय है, तो ऐसी स्थिति में आप पैसे भी रिफंड ले सकते

Sachin Chaturvedi Edited By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: December 16, 2022 18:21 IST
Amazon Prime membership - India TV Paisa
Photo:FILE Amazon Prime membership

अमेजन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लोग वेब सीरीज और फिल्म देखने के लिए प्राइम वीडियो सब्सक्रिप्शन लेते हैं। अक्सर लोग इसे कुछ महीने तक इस्तेमाल करने के बाद डीएक्टिवेट या कैंसिल करने की सोचते हैं। क्या आपके पास भी अमेजन प्राइम वीडियो की सब्सक्रिप्शन है और इसे जल्दी ही कैंसिल करना चाहते हैं। इसे कैंसिल करने के लिए दो में से किसी एक तरीके को अपना सकते हैं। इनमें ऐप और डायरेक्ट क्रोम ब्राउजर दोनों ही शामिल हैं।

इसके अलावा अगर प्राइम वीडियो सब्सक्रिप्शन की एक्सपायरी डेट आने में अभी बहुत समय है, तो पैसे रिफंड लेने की भी सुविधाएं मिल जाती है। इसे कैंसिल या पैसे रिफंड लेने के लिए इन आठ बातों को ध्यान रखें। 

अमेजन ऐप से ऐसे करें प्राइम सब्सक्रिप्शन कैंसिल

1. प्राइम सब्सक्रिप्शन कैंसिल करने के लिए सबसे पहले अमेजन ऐप को खोलें। 

2. इसके बाद नीचे की तरफ मौजूद हैमबर्गर पर क्लिक कर दें।

3. अब अकाउंट के ऊपर क्लिक कर नीचे की तरफ स्क्रोल करें। 

4. यहां आपको बहुत सारे विकल्प देखने को मिलेंगे इनमें से मैनेज प्राइम मेंबरशिप के ऊपर क्लिक करें।

5. इसके बाद ऊपर की तरफ मैनेज मेंबरशिप बटन के ऊपर एक बार फिर से क्लिक करें। 

6. अब End मेंबरशिप के ऊपर क्लिक कर दें।

7. सबसे नीचे Continue to Cancel के ऊपर क्लिक करें। 

8. अगर आप इसे समय अभी कैंसिल करना चाहते हैं तो पहला विकल्प End Now के ऊपर क्लिक दें। 

इंटरनेट ब्राउजर से ऐसे करें अमेजन प्राइम कैंसल

1. अगर आपके पास स्मार्टफोन नहीं है तो इसे डायरेक्ट इंटरनेट ब्राउजर से भी कैंसिल कर सकते हैं। 

2. इसके लिए सबसे पहले इंटरनेट ब्राउजर में गूगल सर्च बार पर End Prime Membership सर्च करें।

3. इनमें से पहले विकल्प के ऊपर क्लिक करें।

4. अब आप ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर इसमें लॉगिन कर लें।

5. लॉगिन करने के बाद आप डायरेक्ट End प्राइम मेंबरशिप सेक्शन में पहुंच जाएंगे। 

6. इसके बाद कैंसिल अमेजन प्राइम के ऊपर क्लिक कर ओके कर दें। 

कैंसिल करते समय पैसे भी ले सकते हैं रिफंड

अमेजॉन प्राइम मेंबरशिप सब्सक्रिप्शन कैंसिल करते समय आप पैसे भी रिफंड ले सकते हैं। इसके लिए अमेजन प्राइम की अवधि बची हुई होनी चाहिए। Cancel Now के ऊपर क्लिक करते समय इसे एक्सपायर होने की अवधि में काफी समय हो तो आप दूसरे विकल्प का चयन कर सकते हैं। यहां पर आपको कैंसिल और रिफंड मनी के ऊपर क्लिक करना है। इसके बाद आप कारण देने के बाद Cancel and Refund के ऊपर क्लिक कर ओके कर दें।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement