Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. गैर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP मंगाने का नुकसान कितना जानते हैं? UIDAI बता रहा है

गैर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP मंगाने का नुकसान कितना जानते हैं? UIDAI बता रहा है

UIDAI Rule: आप पीवीसी आधारकार्ड (PVC Aadhaar Card) बनवाने के लिए किसी भी गैर रजिस्टर नंबर पर ओटीपी मंगवा सकते हैं। यह आपकी कई समस्याओं को चुटकी में हल कर सकता है।

Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Published : Oct 22, 2022 12:03 IST, Updated : Oct 22, 2022 12:03 IST
disadvantages of OTP on an unregistered mobile number UIDAI is talking about that- India TV Paisa
Photo:INDIA TV गैर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP मंगाने का नुकसान कितना जानते हैं?

Highlights

  • पीवीसी कार्ड अप्लाई करने का तरीका आसान
  • सिक्योरिटी फीचर्स से है लैस
  • गैर रजिस्टर नंबर पर नहीं मिलेंगी ये सुविधाएं

UIDAI Rule: आज के समय में आपका आधार नंबर (Aadhaar Number) आपकी कई समस्याओं को चुटकी में हल कर सकता है। आपको सिम कार्ड (Sim Card) लेने से लेकर बैंक लोन लेने में यह आधार आपका सबसे भरोसेमंद साथी है। वहीं आपको बैंक खाता खुलवाने से लेकर पासपोर्ट (Passport) बनवाने में यह आपकी पहचान के प्रमाण के रूप में काम करता है। आधार की इसी जरूरत को देखते हुए UIDAI ने इसे हर जगह कैरी करने में आसान बनाने के लिए पीवीसी कार्ड वाला आधार कार्ड लॉन्च किया है। इसे कोई भी आधार कार्ड धारी 50 रुपये के शुल्क में बनवा सकता है। 

भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार पीवीसी कार्ड बनाने की प्रक्रिया बहुत सरल और आसान बना दी है। कोई भी भारतीय नागरिक घर बैठे इसके लिए ऑर्डर कर सकता है और इसके लिए उसे आधार रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। स्पीड पोस्ट के जरिये आप तक आधार पीवीसी कार्ड पहुंचाया जाएगा। यूआईडीएआई ने कहा कि अब चिंता करने की जरूरत नहीं है, नागरिक अब अपने आधार पीवीसी ऑर्डर के प्रमाणीकरण के लिए किसी भी मोबाइल नंबर पर ओटीपी को हासिल कर सकते हैं। यूआईडीएआई ने आधार पीवीसी कार्ड का ऑर्डर करने के लिए एक लिंक भी शेयर किया है।

गैर रजिस्टर नंबर पर नहीं मिलेंगी ये सुविधाएं

आप पीवीसी आधारकार्ड (PVC Aadhaar Card) बनवाने के लिए किसी भी गैर रजिस्टर नंबर पर ओटीपी मंगवा सकते हैं। लेकिन आपको वे सुविधाएं नहीं मिलेंगी जो कि रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मिलती हैं। UIDAI की वेबसाइट पर बताया गया है कि नॉन रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी मंगवाने पर आपको आधार का प्रिव्यू नहीं दिखाई देगा। इसके साथ ही आधार से जुड़े डिटेल भी नॉन रजिस्टर मोबाइल नंबर नहीं दिखाई देंगी। 

पीवीसी कार्ड अप्लाई करने का तरीका 

सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट (https://uidai.gov.in) को ओपन करें, उसके बाद My Aadhaar Section में Order Aadhaar PVC Card पर क्लिक करें। जैसे ही आप Order Aadhaar PVC Card पर क्लिक करेंगे, आपको 12 अंकों की आधार संख्या या 16 अंकों की वर्चुअल आईडी या फिर 28 अंकों की EID दर्ज करनी होगी, इन तीनों में से किसी एक को डालना होगा। 

सिक्योरिटी फीचर्स से लैस

खुद UIDAI ने बताया है कि नए पीवीसी कार्ड की प्रिंटिंग और लेमिनेशन की क्वालिटी बेहतर है। यह काफी वर्षों तक चलेगा। इसके अलावा इस नए PVC आधार कार्ड से क्यूआर कोड के जरिये कार्ड की सत्यता की पुष्टि तत्काल हो सकेगी। इसमें किसी तरह की तकनीकी दिक्कतें नहीं आएंगी। इसके अलावा आधुनिक सिक्योरिटी फीचर्स से लैस है। सिक्योरिटी के लिए इस नए कॉर्ड में एक होलोग्राम, Guilloche पैटर्न, Ghost Image और माइक्रोटेक्स्ट फीचर्स दिए गए हैं।

डिलीवरी के लिए कोई चार्ज नहीं

सबसे खास बात यह है कि यह PVC आधार कार्ड बारिश में भी खराब नहीं होगा। नए पीवीसी कार्ड के लिए आपको UIDAI को केवल 50 रुपये का भुगतान करना होगा, जिसके बाद यह कॉर्ड स्पीड पोस्ट के जरिये आपके घर तक पहुंच जाएगा। डिलीवरी के लिए कोई चार्ज नहीं लिया जा रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement