Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. 2 लाख रुपये का फ्री एक्सिडेंट इंश्योरेंस, फ्री डेबिट कार्ड- जन धन खाते के साथ मिलते हैं ये कमाल के बेनिफिट्स

2 लाख रुपये का फ्री एक्सिडेंट इंश्योरेंस, फ्री डेबिट कार्ड और बहुत कुछ- जन धन खाते के साथ मिलते हैं ये कमाल के बेनिफिट्स

इस योजना के तहत देशभर में अभी तक 53.13 करोड़ लोगों के बैंक खाते खोले जा चुके हैं, जिनमें 2,31,236 करोड़ रुपये जमा हैं। खास बात ये है कि इन 53.13 करोड़ खातों में से 66.6 प्रतिशत यानी करीब 35.37 करोड़ से ज्यादा खाते सिर्फ ग्रामीण और अर्ध शहरी क्षेत्रों में खोले गए हैं।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Aug 29, 2024 8:39 IST, Updated : Aug 29, 2024 8:39 IST
53.13 करोड़ जन धन खातों में जमा हैं 2,31,236 करोड़ रुपये- India TV Paisa
Photo:BJP 53.13 करोड़ जन धन खातों में जमा हैं 2,31,236 करोड़ रुपये

PMJDY Benefits: प्रधानमंत्री जन धन योजना को 10 साल पूरे हो चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद 15 अगस्त, 2014 को लाल किले की प्राचीर से इस योजना का ऐलान किया था। जिसके बाद 28 अगस्त, 2014 को इस योजना को लागू कर दिया गया। इस योजना का मुख्य उद्देश्य बैंकिंग सुविधा से वंचित उन लोगों के बैंक खाते खोलना था, जिनके पास कोई बैंक खाता नहीं था। सरकार ने इस योजना के साथ खाताधारकों के लिए कई तरह की अन्य सुविधाएं भी शुरू कीं, जिससे उनका जीवन काफी आसान हो गया।

53.13 करोड़ जन धन खातों में जमा हैं 2,31,236 करोड़ रुपये

इस योजना के तहत देशभर में अभी तक 53.13 करोड़ लोगों के बैंक खाते खोले जा चुके हैं, जिनमें 2,31,236 करोड़ रुपये जमा हैं। खास बात ये है कि इन 53.13 करोड़ खातों में से 66.6 प्रतिशत यानी करीब 35.37 करोड़ से ज्यादा खाते सिर्फ ग्रामीण और अर्ध शहरी क्षेत्रों में खोले गए हैं। कुल खातों में से 55.6 प्रतिशत यानी 29.55 करोड़ से ज्यादा जन धन खाते महिलाओं के नाम से खुले हैं।

खाताधारकों को फ्री में मिलता है रुपे डेबिट कार्ड

प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खोला जाने वाला बैंक खाता एक जीरो बैलेंस खाता होता है, जिसमें कोई मिनिमम मेनटेनेंट बैलेंस रखने की जरूरत नहीं होती है। जन धन खाताधारकों को फ्री रुपे डेबिट कार्ड दिया जाता है, जबकि आमतौर पर दूसरे खातों के लिए दिए जाने वाले डेबिट कार्ड के लिए फीस वसूली जाती है। इस योजना के तहत पात्र खाताधारकों को 10,000 रुपये तक के ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी मिलती है।

रुपे डेबिट कार्ड के साथ आता है 2 लाख रुपये का बीमा कवर

वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, इस योजना के तहत अभी तक कुल 36.14 करोड़ से ज्यादा रुपे डेबिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं। खास बात ये है कि जन धन योजना के तहत खोले जाने वाले बैंक खाते के साथ जो रुपे डेबिट कार्ड जारी किया जाता है, वो 2 लाख रुपये के मुफ्त दुर्घटना बीमा कवर के साथ आता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement