Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे करें अप्लाई? जानिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ-साथ एप्लीकेशन स्टेटस और सभी डिटेल्स यहां

राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे करें अप्लाई? जानिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ-साथ एप्लीकेशन स्टेटस और सभी डिटेल्स यहां

राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके अपना सकते हैं। घर बैठे ऑनलाइन राशन कार्ड अप्लाई करने के बाद एप्लीकेशन स्टेटस और सभी डिटेल्स देखना आसान है। अगर आप भी इसके लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो इन जरूरी डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी।

Edited By: India TV Paisa Desk
Published : Mar 23, 2023 23:59 IST, Updated : Mar 23, 2023 23:59 IST
Online ration card service and required document- India TV Paisa
Photo:CANVA ऑनलाइन राशन कार्ड अप्लाई करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

Apply ration card online: जिस तरह से लोग पैन कार्ड, आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड बनवेट हैं। इसी तरह एड्रेस प्रूफ के रूप में आप राशन कार्ड बनवाकर इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके जरिए सरकार की तरफ से हर महीने लोगों को राशन दी जाती है। किसी भी राज्य में रहकर आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट के बारे में आपके यहां जानकारी मिलने वाली है। इसके अलावा आप राशन कार्ड ऑनलाइन एप्लीकेशन स्टेटस भी चेक कर सकेंगे। ऑनलाइन राशन कार्ड अप्लाई करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप।

ऑनलाइन राशन कार्ड अप्लाई कौन-कौन कर सकते हैं?

ऑनलाइन राशन कार्ड अप्लाई करने के लिए भारत की नागरिकता होना जरूरी है। इसे परिवार के मुखिया के नाम पर अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष है। जिसके नाम पर पहले से किसी भी राज्य में कोई राशन कार्ड नहीं हो, वह इसे खुद से ही घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसमें केवल उन लोगों का नाम शामिल कर सकते हैं, जिनका नाम किसी और राशन कार्ड पर नहीं है। इसके लिए आप ऑफलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं।

ऑनलाइन राशन कार्ड अप्लाई करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

1. ऑनलाइन राशन कार्ड अप्लाई करने के लिए डॉक्यूमेंट के रूप में आय प्रमाण पत्र देना जरूरी है।

2. इसके अलावा पहचान पत्र यानी वोटर आईडी कार्ड अपलोड करें।
3. निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड देना अनिवार्य है।
4. अपने नाम पर बनवाने के लिए विवाह प्रमाण पत्र, एलपीजी गैस कनेक्शन दे सकते हैं।
5. इसके अलावा ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट की भी जरूरत पड़ सकती है।
6. ओटीपी के लिए एक मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो अपने साथ तैयार रखें।

ऑनलाइन राशन कार्ड अप्लाई करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप

1. ऑनलाइन राशन कार्ड अप्लाई करने के लिए सबसे पहले खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
2. इसके बाद आप अपने राज्य का चयन कर लें। 
3. अब अप्लाई फॉर राशन कार्ड सेक्शन पर क्लिक करें। 
4. यहां आपको बीपीएल और एपीएल कार्ड के विकल्प भी देखने को मिलेंगे।
5. राशन कार्ड फॉर्म ओपन होने के बाद इसमें जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत की डिटेल्स भर दें। 
6. वार्षिक आय के अनुसार राशन कार्ड के प्रकार को चुनें।
7. इसमें आप जिन लोगों का भी नाम दर्ज करवाना चाहते हैं उन सभी की डिटेल्स भर दें।
8. इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर प्रिंट आउट निकालें।

ऑनलाइन राशन कार्ड एप्लीकेशन स्टेट चेक 

ऑनलाइन राशन कार्ड एप्लीकेशन स्टेट चेक करने के लिए आपके पास फॉर्म होना जरूरी है। आपने ऑनलाइन राशन कार्ड अप्लाई करने के बाद जो फॉर्म प्रिंट आउट निकाला था उसमें सभी डिटेल्स चेक करें। एप्लीकेशन स्टेट चेक करने के लिए सबसे पहले खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। इसके बाद राशन कार्ड सेक्शन में एप्लीकेशन स्टेट पर क्लिक कर सभी डिटेल्स डालने के बाद इसे चेक करें।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement