Saturday, April 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. रोज 100 रुपये बचाकर भी आप बन सकते हैं करोड़पति, जानिए कैसे?

SIP Return Calculator : रोज 100 रुपये बचाकर भी आप बन सकते हैं करोड़पति, जानिए कैसे?

म्यूचुअल फंड एसआईपी में हर महीने 3000 रुपये निवेश करके आप करोड़पति बन सकते हैं। म्यूचुअल फंड में एवरेज रिटर्न 12 फीसदी का होता है। आप अपनी सैलरी का एक छोटा हिस्सा बचाकर उसे म्यूचुअल फंड एसआईपी में निवेश कर सकते हैं।

Pawan Jayaswal Edited By: Pawan Jayaswal
Published on: December 19, 2023 15:50 IST
एसआईपी कैलकुलेटर- India TV Paisa
Photo:FREEPIK एसआईपी कैलकुलेटर

अमीर बनना कौन नहीं चाहता। हर कोई लखपति, करोड़पति और अरबपति (How to become rich) बनना चाहता है। लेकिन अमीर बनने का कोई शॉर्टकट नहीं है। इसके लिए धैर्य और लंबा टाइम चाहिए होता है। हालांकि, आज के दौर पैसा बनाना जितना आसान है, उतना पहले कभी नहीं था। आज आप अपने मोबाइल पर सिर्फ एक क्लिक से शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड, ईटीएफ, गोल्ड आदि में निवेश कर सकते हैं। अगर आप रोज थोड़ा-थोड़ा पैसा बचाएं और उसे सही जगह निवेश करें, तो एक बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। अगर आप शेयर मार्केट में पैसा लगाने का बड़ा जोखिम नहीं लेना चाहते, तो म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) में भी निवेश कर सकते हैं। यहां एसआईपी (SIP) के जरिए आप अपनी छोटी-छोटी बचत निवेश कर सकते हैं।

रोज 100 रुपये बचाकर बनें करोड़पति

आप अगर करोड़पति बनाना चाहते हैं, तो आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। आपको सिर्फ रोज 100 रुपये बचाने हैं और उसे एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश करना है। वेल्थ मैनेजर्स के अनुसार, म्यूचुअल फंड का एवरेज रिटर्न 12 फीसदी होता है। म्यूचुअल फंड के रिटर्न में उतार-चढ़ाव आता रहता है। अगर आप लंबे समय तक म्यूचुअल फंड प्लान में निवेश करते हैं, तो आप आसानी से करोड़पति बन सकते हैं। आप रोज 100 रुपये बचाकर भी कुछ वर्षों में खुद को करोड़पति बना सकते हैं।

इस तरह बनेंगे आप अमीर

आइए जानते हैं कि रोज 100 रुपये बचाने से आप कैसे करोड़पति बनेंगे। आप रोज सौ रुपये बचाते हैं, तो एक महीने के होते हैं 3,000 रुपये। आपको इस पैसे को एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड में डालना है। आपको 30 साल तक ऐसा करना है। रोज 100 रुपया बचाना है और महीनेभर बाद 3000 रुपये म्यूचुअल फंड एसआईपी में डालने हैं। एसआईपी कैलकुलेटर के अनुसार, इस तरह आप 30 साल में 10,80,000 रुपये निवेश करेंगे। अब 12 फीसदी का एवरेज रिटर्न लगाएं तो आपको अपने निवेश पर 95,09,741 रुपये का रिटर्न मिलेगा। इस तरह 30 साल में आपका कुल फंड 1,05,89,741 रुपये का बन जाएगा और आप करोड़पति बन जाएंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement