Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. अगर आपने समझ लिया ये स्टेप्स, तो घर बैठे कर सकते हैं नए आधार कार्ड के लिए अप्लाई

अगर आपने समझ लिया ये स्टेप्स, तो घर बैठे कर सकते हैं नए आधार कार्ड के लिए अप्लाई

आधार न केवल आपकी पहचान बताता है, बल्कि बैंक से लेकर स्कूल, कॉलेज और नौकरियों में इसके बिना प्रवेश करना बहुत मुश्किल है। अब तो आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने के निर्देश भी आयकर विभाग ने जारी कर दिए हैं।

Edited By: India TV Paisa Desk
Published : Mar 28, 2023 18:36 IST, Updated : Mar 28, 2023 18:36 IST
Apply online for New Aadhar Card- India TV Paisa
Photo:UIDAI.GOV.IN घर बैठे कर सकते हैं नए आधार कार्ड के लिए अप्लाई

New Aadhar Card Online: आधार कार्ड हमारे सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक हो गया है। आधार न केवल आपकी पहचान बताता है, बल्कि बैंक से लेकर स्कूल, कॉलेज और नौकरियों में इसके बिना प्रवेश करना बहुत मुश्किल है। अब तो आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने के निर्देश भी आयकर विभाग ने जारी कर दिए हैं। अगर आपने भी अपने घर में किसी सदस्य का आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आपको इसका पूरा प्रोसेस बताते हैं, जिसकी मदद से आप घर बैठे किसी का भी आधार कार्ड बनवा सकते हैं।

नए आधार कार्ड के लिए ऐसे करें अप्लाई

  • नया आधार कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले वेब ब्राउजर पर सरकार की वेबसाइट uidai.gov.in को ओपन करें। इसके बाद 'बुक एन अपॉइंटमेंट' को सिलेक्ट करें। फिर 'फिर प्रोसीड टू बुक एन अपॉइंटमेंट' को चुनें। इसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और मांगा गया ओटीपी नंबर डालकर उसे वेरीफाई करें। इसके बाद 'न्यू एनरोलमेंट' को सिलेक्ट करके सबमिट कर दें।
  • इसके बाद आपको अपना डेट ऑफ बर्थ, स्थानीय पता, नाम, समेत अन्य मांगी गई जानकारी भरनी होंगी। अब अगले पेज में सभी जानकारी भरें और फिर से Save and Proceed को सिलेक्ट करें। इसके बाद अपना फॉर्म पढ़कर Submit कर दें। अब अगले पेज पर आपको आपनी आईडी मिल जाएगी। आइडेंटिटी नंबर डाउनलोड कर लें। आपका आधार कार्ड इसी के आधार पर बनेगा।
  • आप किसी भी आधार सेंटर पर जाकर इस आईडी को दिखाकर अपना आधार कार्ड बनवा सकता है। आधार सेंटर पर आपके फिंगर प्रिंट और आंखों के रेटीना को रिकॉर्ड के रूप में सहेजकर रखा जाएगा। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका आधार कार 15 से लेकर 90 दिन के भीतर बनकर आ जाएगा।

आधार कार्ड बनाने के लिए दस्तावेज

आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स देने होंगे। इसके लिए आपसे पासपोर्ट साइज फोटो के अलवा मोबाइल नंबर 10वीं या 12वीं की मार्कशीट (जिस पर डेट ऑफ बर्थ हो), बैंक अकाउंट डिटेल्स, राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड आदि जैसी चीजें मांगी जा सकती हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement