Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. पैसा लगाने के बाद भी नहीं ले पा रहे हैं इन्वेस्टमेंट पर बेहतर रिटर्न? गाठ बांध लें ये बातें तो होगी भरपूर कमाई

पैसा लगाने के बाद भी नहीं ले पा रहे हैं इन्वेस्टमेंट पर बेहतर रिटर्न? गाठ बांध लें ये बातें तो होगी भरपूर कमाई

बेहतर रिटर्न के लिए लोग अलग-अलग जगह निवेश करते हैं। कई बार अधिक निवेश करने के बावजूद भी सही रिटर्न नहीं मिल पाने के कारण निराश हो जाते हैं।

Written By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : May 24, 2023 12:05 IST, Updated : May 24, 2023 12:08 IST
निवेश के बाद भी नहीं मिल रहा बेहतर रिटर्न, तो इन गलतियों से बचें- India TV Paisa
Photo:FILE निवेश के बाद भी नहीं मिल रहा बेहतर रिटर्न, तो इन गलतियों से बचें

आज बाजार में ढेरों निवेश उपकरण मौजूद है। लोग अपनी सुविधा के अनुसार अलग अगल उपकरणों में निवेश करते हैं। निवेश के पीछे लोगों की एक मात्र इच्छा लाभ पाने की होती है। लेकिन कई बार देखने को मिला है कि लोग निवेश तो करते हैं लेकिन उन्हें उम्मीद के मुताबिक निवेश का रिटर्न नहीं मिल पाता है। कई बार निवेशक घाटे में भी चले जाते हैं। आप एक जगह निवेश कर भी बेहतर रिटर्न ले सकते हैं। नए  वित्त वर्ष की शुरूआत से ही आप निवेश की प्लानिंग शुरू कर दें। इससे आप निवेश के समय पुरानी गलतियों को दोहराने से बच सकते हैं। अगर आप भी करने वाले हैं निवेश तो इन गलतियों को करे नजरअंदाज।

1. मुनाफे को नहीं करें नजरअंदाज 

निवेश बहुत हद तक मनोविज्ञान पर आधारित है। इसलिए कुछ समय के गैप पर हमें अपने निवेश पोर्टफोलियो को चेक करते रहना चाहिए। हम सभी कुछ ऐसी गलतियां होती है, जो आमतौर पर नए निवेशक करते है। हम आपको उन गलतियों के बारे में बता रहे है। आशा हैं कि आप नए फाइनेंशियल ईयर से इन गलतियों को दोहराने से बचेंगे। जैसे मार्केट को टाइम करना, निवेश को स्टॉप करना और निवेश को दोबारा से चालू करना। ये कुछ ऐसी गलतियां हैं जो पोर्टफोलियो को हानि पहुंचा सकते हैं।

2. निवेश करते समय टैक्स पर भी दें ध्यान

एक निवेशक के तौर पर निवेश करते समय हमेशा यह देखना चाहिए कि निवेश से मिलने वाले मुनाफे पर टैक्स देनदारी कितनी है। नहीं तो निवेश से कोई फायदा नहीं होगा। क्योंकि आने वाली सारी आय टैक्स में चले जाना है। हमेशा कम से कम टैक्स देनदारी वाले विकल्प चुनें।

3. कहीं टैक्स में तो नहीं चला जा रहा रिटर्न

इन्वेस्टमेंट के बाद रिटर्न मिलने पर इसका आकलन करना जरूरी है। कई बार लोग इन्वेस्टमेंट से रिटर्न मिलने पर इसे टैक्स के रूप में ही गवा देते हैं। नए फाइनेंसियल ईयर में इन्वेस्ट करते समय टैक्स बचत के ऊपर भी ध्यान रखना जरूरी है। ब्याज आय और Maturity Amount को ध्यान से देखें।

4. लिक्विडिटी गैप को भरना है जरूरी

पोर्टफोलियो बनाते समय लिक्विडिटी का ध्यान रखना जरूरी है। लिक्विडिटी की कमी हो तो इसे जरूर भरें। निदेशकों को नए फाइनेंशियल ईयर में रिटर्न और सेफ्टी का खास ख्याल रखना चाहिए। जरूरत पड़ने पर पोर्टफोलियो से पैसे निकलना जरूरी है।

5. नए फाइनेंशियल ईयर में क्षमता से ज्यादा रिस्क लेने से बचें 

नए फाइनेंशियल ईयर में निवेश करते समय जोखिम से बचना जरूरी है। रिस्क केवल इतना ही ले जितना कि आपकी क्षमता हो। म्यूचुअल फंड के मेंडेटेड बदलते रहते हैं। नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) में भी समय के अनुसार बदलाव देखने को मिलते हैं। डेट फंड में लिक्विडिटी के अलावा क्रेडिट प्रोफाइल गड़बड़ी का पता लगाना जरूरी है

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement