Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. टैक्स
  4. ITR Refunds: जानें ITR-1, ITR-2 या ITR-3 दाखिल करने वालों को कितने दिनों में रिफंड मिलना शुरू हो जाएगा?

ITR Refunds: जानें ITR-1, ITR-2 या ITR-3 दाखिल करने वालों को कितने दिनों में रिफंड मिलना शुरू हो जाएगा?

आम तौर पर, आईटीआर-1 फॉर्म के रिफंड दावों को सबसे पहले निपटाया जाता है। इसके बाद आईटीआर-2 और आईटीआर-3 का स्थान आता है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Aug 15, 2024 12:10 IST, Updated : Aug 15, 2024 12:10 IST
Tax Refund - India TV Paisa
Photo:FILE कर रिफंड

ITR Refunds: बहुत सारे टैक्सपेयर्स अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर रिफंड मिलने का इंतजार कर रहे हैं। अगर आप भी उनमें शामिल हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। अभी इनकम टैक्स विभाग रिटर्न की प्रोसेसिंग कर रहा है। इसलिए जितने भी लोग रिफंड के हकदार हैं, उन्हें अभी तक अपने बैंक खातों में धनराशि नहीं मिली है। अगर आपने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए ITR-2 या ITR-3 जमा किया है, तो रिफंड मिलने में देरी हो सकती है। आइए जानते हैं कि आप ने जो फॉर्म भरा है, उसके अनुसार आपको कब तक रिफंड मिल सकता है। 

ITR फॉर्म की प्रो​सेसिंग अलग-अलग होती है: 

कर विभाग द्वारा आयकर रिटर्न की प्रोसेसिंग ITR फॉर्म के प्रकार, करदाता द्वारा रिटर्न में दावा की गई कटौती/छूट की प्रकृति और राशि आदि के आधार पर की जाती है। इसलिए प्रोसेसिंग में अलग-अलग वक्त लगता है, जिसके चलते रिफंड मिलने का समय भी भिन्न-भिन्न होता है। 

ITR-1: ITR-1 की प्रोसेसिंग प्रक्रिया आम तौर पर सरल होती है। ऐतिहासिक रूप से, जो व्यक्ति केवल फॉर्म 16 का उपयोग करके अपना रिटर्न दाखिल करते थे, उनका कर रिटर्न 10 दिनों से कम समय में निपटाया जाता था और उन्हें 15 दिनों के भीतर रिफंड मिल जाता था। इस बार भी सबसे पहले ITR-1 भरने वाले को रिफंड मिलना शुरू होगा।

ITR-2: ITR-2 फॉर्म में कैपिटल गेन जैसी अतिरिक्त जानकारी होती है, जिसके लिए सत्यापन और जांच की आवश्यकता होती है। इसलिए, प्रक्रिया में आमतौर पर 20 से 45 दिन लगते हैं, लेकिन कभी-कभी अतिरिक्त विस्तृत जानकारी की आवश्यकता के कारण इसमें थोड़ा अधिक समय लग सकता है।  

ITR-3: ITR-3 फॉर्म को प्रोसेसिंग में अधिक समय लगता है। आमतौर पर 30-60 दिन, क्योंकि ITR-3 में जटिल डेटा शामिल होता है, जैसे कि व्यावसायिक आय, जिसके लिए अधिक विस्तृत समीक्षा की आवश्यकता होती है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tax News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement